‘मिस इंडिया अर्थ 2010’ रह चुकीं निकोल फारिया ने ब्वॉयफ्रेंड रोहन पवार से की शादी, फोटोज़
पैंटालून्स फेमिना मिस इंडिया अर्थ 2010 और बॉलीवुड एक्ट्रेस निकोल फारिया ने ब्वॉयफ्रेंड रोहन पवार से शादी कर ली है। निकोल, कभी-भी अपने फैंस को इंप्रेस करने से पीछे नहीं हटी हैं और अब उन्होंने...

पैंटालून्स फेमिना मिस इंडिया अर्थ 2010 और बॉलीवुड एक्ट्रेस निकोल फारिया ने ब्वॉयफ्रेंड रोहन पवार से शादी कर ली है। निकोल, कभी-भी अपने फैंस को इंप्रेस करने से पीछे नहीं हटी हैं और अब उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी शादी की बोल्ड और खूबसूरत फोटोज़ शेयर की हैं जो तेजी से वायरल हो रही हैं। निकोल और रोहन ने कई कैंडिड फोटोज़ शेयर की हैं। कुछ दिनों पहले निकोल ने अपने दोस्तों को बैचलरेट पार्टी दी थी जिसकी तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया था।
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक निकोल और रोहन एक-दूसरे को करीब पांच साल से डेट कर रहे थे। 2018 में इन्होंने सगाई की थी। रोहन, यूएस नागरिक हैं। वे आठ साल पहले एक इंटरनशिप के लिए इंडिया आए थे। एमबीए के लिए वे यूएस वापस जाने वाले थे कि फेयरवेल पार्टी में उन्होंने अचानक निकोल को प्रपोज कर दिया।
निकोल ने कहा कि रोहन, पार्टी में घुटने पर बैठे और सबके सामने उन्होंने मुझे प्रपोज किया। मैं काफी शॉक्ड थी और कुछ देर के लिए तो मैं हिल भी नहीं पाई थी। रोहन, दुनिया के सबसे बेहतरीन इंसान में से एक हैं। वो मुझे समझते हैं और हम दोनों में एक-दूसरे की जान बसती है। मेरे जीवन का ये सबसे अहम वक्त है और हम दोनों साथ में एक लाइफ स्टार्ट करने वाले हैं।
आपको बता दें कि निकोल कई सारे ब्रैंड्स की ब्रैंड एंबैस्डर हैं और इंटरनेशनल मैग्जीन जैसे एल, वॉग, कॉस्मोपॉलिटन, जेएफडब्ल्यू की कवर गर्ल बन चुकी हैं। 2018 में निकोल ने सुर्खियां बटोरीं जब उन्हें राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद द्वारा मिस अर्थ बनने वाली पहली महिला के टाइटल से नवाजा गया। निकोल ने अपना फैशन डेब्यू 15 साल की उम्र में किया था। मिस अर्थ पेजेंट जीतने के बाद निकोल के लिए बॉलीवुड ने भी अपने दरवाजे खोल दिए। दिव्या खोसला कुमार की फिल्म ‘यारियां’ में निकोल ने एक अहम किरदार निभाया है। हालांकि, अब कुछ समय से वे लाइमलाइट से दूर हैं लेकिन अपने फैंस को खुश करने से वे कभी पीछे नहीं हटी हैं। सोशल मीडिया पर ये काफी एक्टिव रहती हैं और फैंस को पर्सनल लाइफ से रू-ब-रू कराती रहती हैं।