Netflix: सेक्स एजुकेशन 4 से वन पीस तक, नेटफ्लिक्स पर ट्रेंड कर रही हैं ये 10 फिल्में/सीरीज
दर्शकों के पास अब कई ओटीटी प्लेटफॉर्म्स और उन पर ढेर सारे कंटेंट के ऑप्शन मौजूद हैं। ऐसे में टॉप 10 ट्रेंडिंग लिस्ट 'क्या देखना है' के सवाल को आसान कर देता है। देखें नेटफ्लिक्स की टॉप 10 लिस्ट...

सिनेमाघरों के साथ ही साथ अब कंटेंट ओटीटी पर भी मौजूद रहता है। दर्शकों के पास कई सारे ओटीटी प्लेटफॉर्म मौजूद हैं और उन पर ढेर सारा कंटेंट। ऐसे में कई बार ये तय करना मुश्किल हो जाता है कि क्या देखना है और क्या नहीं। हालांकि इस मुश्किल को ओटीटी के टॉप 10 ट्रेंडिंग मौजूद रहते हैं। इस रिपोर्ट में आपको बताते हैं नेटफ्लिक्स की टॉप 10 ट्रेंडिग लिस्ट के बारे में...
नेटफ्लिक्स पर ट्रेंड हो रही हैं ये 10 फिल्में और सीरीज
नेटफ्लिक्स इंडिया पर पर आज ये 10 फिल्में व सीरीज ट्रेंड हो रही हैं। टॉप 10 इस लिस्ट में पहले नंबर पर वेब शो वन पीस है, जो समंगर में खजाना खोजने वाले एक लड़के की कहानी है, जिसके पास एक ताकत है। वहीं टॉप 10 की लिस्ट में सिर्फ 'गन्स एंड गुलाब्स'इंडियन कंटेंट है, बाकि 9 विदेशी हैं। देखें पूरी लिस्ट...
1. वन पीस (one piece)
2. गन्स एंड गुलाब्स (guns and gulaabs)
3. डियर चाइल्ड (Dear Child)
4. ए टाइम कॉल्ड यू (A time called You)
5. डिस्टाइन्ड विद यू (Destined With you)
6. सेक्स एजुकेशन (Sex Education)
7. थर्स्डेज विडोज (Thursdays Widows)
8. बर्निंग बॉडी (Burning Body)
9. जुजुत्सु कैसेन (jujutsu kaisen)
10. रैगनारॉक (Ragnarok)
बता दें कि अगर आपको ट्रेंडिंग लिस्ट पसंद नहीं आई है तो आप जॉनर के मुताबिक भी फिल्में और वेब सीरीज को सिलेक्ट कर सकते हैं। किसी भी ओटीटी पर हॉरर से लेकर एक्शन- फैंटेसी आदि कई जॉनर मौजूद होते हैं।
