फोटो गैलरी

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

हिंदी न्यूज़ मनोरंजननेहा कक्कड़ ने बताया- मैंने शादी से पहले रोहनप्रीत से एक्स गर्लफ्रेंड को करवा दिया था अनफॉलो, तो इन्होंने बना लिया गाना

नेहा कक्कड़ ने बताया- मैंने शादी से पहले रोहनप्रीत से एक्स गर्लफ्रेंड को करवा दिया था अनफॉलो, तो इन्होंने बना लिया गाना

फेमस सिंगर नेहा कक्कड़ इन दिनों पति रोहनप्रीत सिंह के साथ मैरिड लाइफ एंजॉय कर रही हैं। हाल ही में दोनों द कपिल शर्मा शो में पहुंचा थे, जहां पर दोनों ने अपने रिलेशनशिप और शादी को लेकर कई दिलचस्प बातें...

नेहा कक्कड़ ने बताया- मैंने शादी से पहले रोहनप्रीत से एक्स गर्लफ्रेंड को करवा दिया था अनफॉलो, तो इन्होंने बना लिया गाना
Kamta Prasadहिन्दुस्तान,नई दिल्लीFri, 25 Dec 2020 10:13 AM
ऐप पर पढ़ें

फेमस सिंगर नेहा कक्कड़ इन दिनों पति रोहनप्रीत सिंह के साथ मैरिड लाइफ एंजॉय कर रही हैं। हाल ही में दोनों द कपिल शर्मा शो में पहुंचा थे, जहां पर दोनों ने अपने रिलेशनशिप और शादी को लेकर कई दिलचस्प बातें बताई थीं। इसके साथ ही नेहा ने रोहनप्रीत सिंह के गाने एक्स कॉलिंग के पीछे की कहानी शेयर की। 

शो में कपिल शर्मा, रोहनप्रीत सिंह से पूछते हैं कि, ''आपका एक गाना आया है, एक्स कॉलिंग।'' इसपर रोहनप्रीत हां कहते हैं और नेहा कक्कड़ की तरफ देखकर शरमा जाते हैं। नेहा और कपिल हंसने लगते हैं। इसके बाद नेहा कहती हैं, ''क्या हुआ मैंने अनफॉलो करवा दिया और इन्होंने गाना बना लिया।'' नेहा की बात सुनकर कपिल कहते हैं, ''मैंने तो मजाक में पूछा था ये सच्ची स्टोरी थी कोई।''

कास्टिंग काउच का सामना कर चुकी हैं डोनल बिष्ट, बताया- रोल देने के बदले मेरे साथ सोना चाहता था फिल्ममेकर

अक्टूबर में नेहा कक्कड़ ने रोहनप्रीत के म्यूजिक वीडियो एक्स कॉलिंग की जानकारी इंस्टाग्राम पर दी थी। इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन में एंग्री इमोजी शेयर की थी। इस पोस्ट पर रोहनप्रीत सिंह ने कमेंट करते लिखा,  ''नेहू, कसम से मैंने कुछ नहीं किया।'' बता दें कि नेहा की रोहनप्रीत से पहली मुलाकात 'नेहू द व्याह' गाने के सेट पर हुई थी। शूटिंग खत्म होने के बाद रोहनप्रीत ने उनसे स्नैपचैट आईडी मांगी थी। 

द कपिल शर्मा शो में नेहा कहती हैं कि इसके बाद से ही हमारे बीच बातें शुरू हो गई थीं। इस दौरान कपिल शर्मा ने रोहनप्रीत से पूछा कि अगर नेहा आपको आईडी बताने से मना कर देती तो आप क्या करते? जिस पर रोहन ने कहा कि व्हाट्सऐप पाजी। जिस पर कपिल हंसते हुए कहते हैं कि बंदा पहले से ही तैयार था। नेहा कहती हैं कि सोनू दीदी और जीजू को पहले से ही रोहन पसंद थे। वह लोग रोहन को 'सोणा सरदार' कहते हैं। मैंने उनसे कहा कि जब आपको पहले से पसंद थे तो बता देते, इतना क्यों वेट कराया।

रश्मि देसाई और शाहीर शेख का वीडियो सॉन्ग रिलीज, फैन्स बोले- क्या जान लेगी मेरी

नेहा ने बताया कि रोहनप्रीत ने मुझसे कहा कि वह मुझे पसंद करते हैं। लेकिन मैंने कहा था कि देखो अब मैं सीधा शादी करना चाहती हूं। मेरी उम्र है अब शादी की तो अभी मुझे डेटिंग नहीं शादी करनी है। नेहा कहती हैं कि फिर रोहनप्रीत ने कहा कि मेरी अभी उम्र नहीं है शादी की, अभी कैसे शादी कर लें। तो इसके बाद दोनों की बात बंद हो गई। नेहा ने आगे कहा, ''फिर अचानक एक दिन रोहनप्रीत ने कॉल किया और कहा कि नेहा मैं आपके बिना नहीं रह सकता और शादी करना चाहता हूं। रोहन उस वक्त ड्रिंक किए हुए थे तो मुझे लगा ऐसी कह रहे होंगे, कल सुबह तक भूल जाएंगे। लेकिन फिर अगले दिन उन्होंने फिर शादी के लिए पूछा। तो मैंने कहा मम्मी से मिलो और शादी की बात करो।''

लेटेस्ट Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan AppLive Hindustan App डाउनलोड करें।