नेहा कक्कड़ अपने भाई टोनी कक्कड़ के साथ बिग बॉस में पहुंचीं। इस दौरान नेहा सभी से कहती हैं कि वह अपने लिए भाभी ढूंढ रही हैं और इस घर में उन्हें 3 सिंगल फीमेल कंटेस्टेंट्स पसंद हैं। वह 3 कंटेस्टेंट्स निक्की तंबोली, जैस्मिन भसीन और पवित्रा पुनिया हैं। दरअसल, शो का प्रोमो सामने आया है जिसमें नेहा तीनों से कहती हैं कि उन्हें अपनी भाभी में 3 क्वालिटी चाहिए जो है एंटरटेनमेंट, रोमांस और टोनी के बिना कहे उनकी बातें समझना।
नेहा, पवित्रा को एंटरटेनमेंट के लिए चुनती हैं और उन्हें टोनी के सॉन्ग कुर्ता-पजामा में डांस करने के लिए कहती हैं। पवित्रा ब्लैक सारी में जबरदस्त परफॉर्मेंस देती हैं। इसके बाद नेहा, एजाज खान से कहती हैं, मांफ करिए, लेकिन मैं पवित्रा को अपनी भाभी के तौर पर चुनती हूं।
इसके बाद जैस्मिन को टास्क दिया जाता है कि उन्हें टोनी के इशारों को समझना होगा। वहीं निक्की को टोनी को रोमांटिक कॉल करनी थी। निक्की कहती हैं कि वह बिग बॉस से बाहर आने के बाद सबसे पहले टोनी से मिलेंगी।
Jab apni dream bhabhi dhundte-dhundte @iAmNehaKakkar aa pahunchi #BiggBoss14 ke ghar, toh @jasminbhasin ne unka aur @TonyKakkar ka dil jeet liya!
— ColorsTV (@ColorsTV) November 29, 2020
Dekhiye #BB14 aaj raat 9 baje, #Colors par.
Catch it before TV on @VootSelect.#BiggBoss2020 #WeekendKaVaar pic.twitter.com/kQDK30NXcE
नेहा आखिर में जैस्मिन को विनर घोषित करती हैं। बता दें कि शनिवार के एपिसोड में सलमान खान कहते हैं कि फिनाले अगले हफ्ते होगा। सलमान की बात सुनकर सभी कंटेस्टेंट्स चौंक जाते हैं क्योंकि सभी को लगा था कि फिनाले जनवरी में होगा। सलमान ने यह भी घोषणा की रुबिना दिलैक पहली फाइनलिस्ट हैं।
दरअसल, सलमान घरवालों से पूछते है- क्या आपको पता है बिग बॉस का फाइनल कब होने वाला है? इसपर निक्की तंबोली ने जनवरी 2021 जवाब देती हैं। सलमान खान सभी को चौंकाते हुए बताते हैं कि ‘बिग बॉस 14’ का फाइनल अगले साल नहीं, बल्कि अगले हफ्ते होने वाला है। फाइनल में सिर्फ चार कंटेस्टेंट्स ही रहेंगे।