मर्सिडीज के साथ पुश अप्स करती दिखीं नेहा कक्कड़, पार्किंग एरिया में लगाई दौड़, देखें वीडियो
सेल्फी क्वीन के नाम से मशहूर सिंगर नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। नेहा कक्कड़ अक्सर अपने फैन्स के लिए अपनी खूबसूरत फोटोज और प्यारे वीडियोज शेयर करती रहती हैं। ऐसे में...

सेल्फी क्वीन के नाम से मशहूर सिंगर नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। नेहा कक्कड़ अक्सर अपने फैन्स के लिए अपनी खूबसूरत फोटोज और प्यारे वीडियोज शेयर करती रहती हैं। ऐसे में नेहा ने एक बार फिर अपना एक वीडियो शेयर किया है, जो अभी तक के उनके सभी वीडियोज से काफी अलग है।
वजन कम करने में जुटीं नेहा
नेहा कक्कड़ ने अपने एक वर्कआउट वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। वीडियो में नेहा कक्कड़ अपनी मर्सिडीज की मदद से पुशअप्स करती नजर आ रही हैं। वहीं इसके बाद वीडियो में नेहा पार्किंग एरिया में दौड़ लगाती भी नजर आ रही हैं। वहीं वीडियो के आखिर में नेहा कुछ पोज भी देती हैं। नेहा के इस वीडियो को फैन्स काफी पसंद कर रहे हैं।
रोहनप्रीत ने किया रिएक्ट
नेहा कक्कड़ के इस वीडियो पर कुछ ही देर में लाखों लाइक्स आ चुके हैं, वहीं हजारों फैन्स कमेंट्स कर अपना प्यार जाहिर कर रहे हैं। नेहा के वीडियो पर भाई टोनी कक्कड़ ने भी फायर और मसल्स का इमोजी कमेंट किया है। इसके अलावा नेहा के पति रोहनप्रीत ने लिखा, 'कम ऑन... तुम कर सकती हो। तुम जानती हो न... तुम्हारे लिए कुछ भी नामुमकिन नहीं मेरी क्वीन।' इसके साथ ही रोहनप्रीत ने कुछ इमोजीस भी शेयर किए हैं।
इंडियन आइडल 12 जज कर रही हैं नेहा
बता दें कि नेहा कक्कड़ को हिट मशीन भी कहते हैं। नेहा कक्कड़ ने कई हिट गानों को अपनी आवाज दी है। बता दें कि इन दिनों नेहा इंडियन आइडल 12 जज कर रही हैं। शो में नेहा के साथ हिमेश रेशमिया और विशाल ददलानी भी बतौर जज नजर आ रहे हैं। याद दिला दें कि बीते साल अक्टूबर में नेहा ने रोहनप्रीत से शादी की थी। दोनों की मुलाकात सॉन्ग नेहू द व्याह के दौरान हुई थी। दोनों अक्सर सोशल मीडिया पर एक दूसरे के लिए प्यार जाहिर करते रहते हैं।