एक्ट्रेस-सिंगर नेहा कक्कड़ की हाल ही में रोहनप्रीत सिंह संग शादी हुई है। दोनों इस समय दुबई में हनीमून पीरियड एंजॉय कर रहे हैं। ऐसे में शादी के बाद नेहा कक्कड़ की पहली दिवाली रही। रोहनप्रीत सिंह संग नेहा कक्कड़ ने दिवाली सेलिब्रेशन दुबई में किया।
नेहा कक्कड़ ने सोशल मीडिया पर कुछ फोटोज शेयर की हैं, जिसमें रोहनप्रीत सिंह उन्हें ‘किस’ करते नजर आ रहे हैं। नेहा ने ब्लैक कलर का आउटफिट पहना हुआ है। वहीं, रोहनप्रीत सिंह ने पिंक कुर्ता और व्हाइट पजामी पहनी हुई है।
फोटोज शेयर करते हुए नेहा कक्कड़ ने लिखा, “हमारी साथ में पहली दिवाली और सबसे खास भी। सभी को हैप्पी दिवाली, भगवान आप सभी की रक्षा करें #NehuPreet”। इन फोटोज पर रोहनप्रीत सिंह ने कॉमेंट कर लिखा, “मेरा नोना नोना पुट्ट सोना सोना बाबू।”
बता दें कि नेहा कक्कड़ की यह पहली दिवाली है जब वह परिवार से दूर हैं। इस मौके पर भाई टोनी कक्कड़ और बहन सोनू कक्कड़ उन्हें काफी मिस कर रहे हैं। नेहा की फोटोज पर दोनों ने ही ‘मिस यू’ कॉमेंट किया है।
इस वजह से घंटों एयरपोर्ट पर अटकी रहीं जूही चावला, वीडियो शेयर कर भड़कीं एक्ट्रेस
इससे पहले नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें दोनों ही फैन्स को दिवाली की शुभकामनाएं देते नजर आ रहे थे। वहीं, नेहा, रोहनप्रीत को वीडियो में लिप किस करती नजर आई थीं।