Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Neetu Kapoor Wishes Samdhi-Samdhan Soni Razdan And Mahesh Bhatt On Wedding Anniversary - Entertainment News India

नीतू कपूर ने 'समधी-समधन' को खास अंदाज में दी शादी की सालगिरह की बधाई, मिल रहा खूब प्यार

नीतू कपूर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। अब उन्होंने रणबीर कपूर के सास-ससुर और अपने 'समधी-समधन' यानी सोनी राजदान और महेश भट्ट को शादी की सालगिरह पर बधाई दी है। उनका ये पोस्ट वायरल हो चुका है।

Deepali Srivastava टीम लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीWed, 20 April 2022 01:12 PM
share Share
Follow Us on

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट अपनी शादीशुदा जिंदगी एन्जॉय कर रहे हैं। तो वहीं नीतू कपूर भी अपने 'समधी-समधन' जी का खास ख्याल रख रही हैं। नीतू कपूर ने सोनी राजदान और महेश भट्ट को उनकी शादी की सालगिरह की बधाई दी है। उन्होंने बेहद खास तरीके से मुबारकबाद दी है और उनका पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है। आलिया की सास नीतू कपूर काफी कूल हैं, ये बात सभी को पता है। अक्सर वो पैपराजी के साथ भी मस्ती करती नजर आती हैं। लेकिन अब वो 'समधी-समधन' के साथ भी मजेदार रिश्ता निभा रही हैं। 

इंस्टाग्राम पर शेयर किया पोस्ट

नीतू कपूर ने इंस्टा स्टोरी पर सोनी राजदान और महेश भट्ट की फोटो लगाई है। इस फोटो में आलिया की मां ग्रे कलर की साड़ी में दिख रही हैं। तो वहीं महेश भट्ट ब्लैक शर्ट और पैंट पहने दिख रहे हैं। इस फोटो के साथ उन्होंने लिखा- 'हैप्पी एनिवर्सरी, समधी-समधन जी। ढेर सारा प्यार।'

सोनी राजदान ने शेयर किया पोस्ट

सोनी राजदान ने महेश भट्ट के साथ शादी की 36वीं सालगिरह पर दो फोटो शेयर की है। इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा- 'क्लियोपेट्रा का कोट्स साझा करते हुए लिखा, न उम्र उसे मुरझा सकती है और न ही रिवाज उसकी विविधता को खत्म कर सकता है। क्लियोपेट्रा का ये कोट्स हमारी शादी पर एक दम फिट बैठता है। उन्होंने आगे लिखा, हैप्पी एनिवर्सरी ओल्ड चैंप। आगे कई और मजेदार वक्त के लिए चीयर्स।'

1986 में की थी सोनी-महेश ने शादी

महेश भट्ट और सोनी राजदान ने साल 1986 में शादी रचाई थी। उस वक्त महेश भट्ट अपनी पहली पत्नी किरण भट्ट के साथ रहते थे। सोनी-महेश की दो बेटियां आलिया भट्ट और शाहीन भट्ट हैं। 

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें