डिज्नी प्लस हॉटस्टार की पॉप्युलर वेब सीरीज स्पेशल ऑप्स को बहुत पसंद किया गया था। इस सीरीज में केके मेनन ने रॉ एजेंट हिम्म्त सिंह का किरदार निभाया था। फैन्स बेसब्री से इसके दूसरे सीजन का इंतजार कर रहे हैं। इस बीच मेकर्स ने शो स्पेशल ऑप्स 1.5 की घोषणा कर दी है। शो का फर्स्ट लुक शेयर किया गया है जिसमें केके मेनन नजर आ रहे हैं। स्पेशल ऑप्स 1.5 में हिम्मत सिंह के रॉ एजेंट बनने की कहानी को बयां को किया जाएगा।
स्पेशल ऑप्स 1.5 सीरीज साल 2001 के समय में जाती है और दिखाती है कि हिम्मत सिंह आरएंडएडब्ल्यू एजेंट कैसे बने। वह किस प्रकार एक अलग ऑपरेशन के लिए अपनी समझदारी का उपयोग करते हैं। यह शो इस साल में रिलीज होगा। स्पेशल ऑप्स की तरह ही यह सीरीज विभिन्न अंतर्राष्ट्रीय स्थानों पर फिल्माई जाएगी और इसमें भरपूर एक्शन-ड्रामा देखने को मिलेगा।
KBC 12: अमिताभ बच्चन ने की IMF चीफ गीता गोपनीथ की खूबसूरती की तारीफ, तो भड़क गए ट्विटर यूजर्स, बताया सेक्सिस्ट टिप्पणी

डायरेक्टर नीरज पांडे ने कहा, ''स्पेशल ऑप्स को एक यूनिवर्स के रूप में डेवलप किया गया, जो लीनियर सीजन्स की आम कहानियों और पारंपरिक स्टोरीटेलिंग से अलग है। इसमें सभी किरदारों और कलाकारों ने बेहतरीन काम किया है। दर्शकों की मांग थी कि हम अपने इस सफर को आगे बढ़ाएं। अब हम एक अद्वितीय स्पेशल ऑप्स 1.5 प्रस्तुत कर रहे हैं, जो न तो एक प्रीक्वल है और न ही सीक्वल। इसमें दर्शकों को मुख्य किरदार, हिम्मत सिंह का इतिहास देखने का मौका मिलेगा। इस सीरीज की शुरुआत हिम्मत सिंह को एक दूसरा काम दिए जाने के साथ होगी, लेकिन कहानी संसद के उसी हमले से आगे बढ़ेगी, जहां से यह पूरा घटनाक्रम शुरू हुआ था। यह कहानी लगभग एक एक घंटे के तीन एपिसोड्स में दिखाई जाएगी।''
भजन गायक नरेंद्र चंचल का निधन, PM मोदी ने जताया शोक, दलेर मेहंदी और हरभजन सिंह ने भी दी श्रद्धांजलि
केके मेनन ने कहा, ''यदि आप सोच रहे हैं कि आपने हिम्मत सिंह को सबसे अच्छे रूप में देख लिया, तो फिर स्पेशल ऑप्स 1.5 का इंतजार कीजिए। यह उसके विकास की जबरदस्त कहानी है। यह स्पेशल ऑप्स की प्रीक्वल नहीं। इसमें इस किरदार का दिलचस्प इतिहास है। एक अभिनेता के रूप में मैं अलग-अलग तरह के काम करना पसंद करता हूं और नए यूनिवर्स का हिस्सा बनना बहुत रोमांचक है।''