EXCLUSIVE: 'शादी से पहले सेक्स की सलाह...', ट्रोल होने के डर पर क्या बोलीं नीना गुप्ता?
Neena Gupta EXCLUSIVE: बॉलीवुड एक्ट्रेस नीना गुप्ता की वेब सीरीज चार्ली चोपड़ा रिलीज हो गई है। इससे पहले नीना के किरदार काफी हटकर रहे हैं। ऐसे में ट्रोल्स पर नीना ने रिएक्ट किया है।

बॉलीवुड एक्ट्रेस नीना गुप्ता की दूसरी सिनेमाई पारी काफी अच्छी चल रही है। अपने अलग किरदारों और एक्टिंग से वो दर्शकों के दिलों को जीत रही हैं। नीना गुप्ता ने पिछले कुछ वक्त में ऐसे कुछ किरदार निभाए हैं, जो चर्चा में रहे हैं और उन्होंने खूब वाहवाही लूटी है। हालांकि ये किरदार आम लोगों की सोच को चैलेंज करते दिखे। इस बीच नीना गुप्ता स्टारर वेब सीरीज 'चार्ली चोपड़ा' रिलीज हो गई है। नीना गुप्ता इस बार दादी के किरदार में नहीं हैं और उन्होंने हिन्दुस्तान संग बातचीत में इस बात पर जोर दिया और ट्रोल्स पर अपनी बात रखी।
ट्रोल होने से डरती नहीं?
नीना गुप्ता से हिन्दुस्तान ने इंटरव्यू के दौरान पूछा कि आपके बीते कुछ किरदार अलग रहे हैं, ऐसे में क्या कभी ये डर नहीं लगा कि दर्शक ट्रोल करेंगे? या फिर और रोल्स नहीं मिले तो? इस सवाल पर नीना गुप्ता कहती हैं, 'आते हैं.. लस्ट स्टोरीज जैसे जब मैंने की, तो दादी का किरदार था। तब मुझे लगा था कि जरूर ट्रोल होऊंगी कि क्या सिखा रही है? प्रीमैरिटल सेक्स (शादी के पहले सेक्स) सिखा रही है। वही सिखा रही थी एक तरह से...'
एक आधा सिरफिरा जो पगलैट होता है....
नीना गुप्ता आगे कहती हैं, 'पर क्या है कि जब सच कहते हैं तो ट्रोल नहीं होते हैं। एक आधा सिरफिरा जो पगलैट होता है... वो कुछ बोल देता है। पर नहीं हुई है मैं। मैं ट्रोल नहीं हुई। मेरा, मेरे फॉलोअर्स के साथ एक अजीब सा कनेक्शन है। मुझे लगता है कि सच बोलने की वजह से ऐसा हो गया है।'याद दिला दें कि लस्ट स्टोरीज 2 में नीना गुप्ता के किरदार पर दर्शकों के मिक्स रिस्पॉन्स देखने को मिले थे।
