Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़NCB video alleges Munmun Dhamecha hid drugs in sanitary pads Cruise Drug case involving Aryan Khan - Entertainment News India

क्रूज पर रेव पार्टी: सैनिटरी पैड में ड्रग्स छिपाकर ले गई थीं मुनमुन, सामने आया वीडियो

'कॉर्डेलिया द इम्प्रेस' क्रूज पर ड्रग्स की जब्ती के केस में अभिनेता शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के बेटे अर्यान खान (Aryan Khan) के साथ ही मुनमुन धमेचा (Munmun Dhamecha) भी गिरफ्तार हुई थीं।...

क्रूज पर रेव पार्टी: सैनिटरी पैड में ड्रग्स छिपाकर ले गई थीं मुनमुन, सामने आया वीडियो
Avinash Singh Pal हिन्दुस्तान, मुंबईSat, 9 Oct 2021 04:58 PM
हमें फॉलो करें

'कॉर्डेलिया द इम्प्रेस' क्रूज पर ड्रग्स की जब्ती के केस में अभिनेता शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के बेटे अर्यान खान (Aryan Khan) के साथ ही मुनमुन धमेचा (Munmun Dhamecha) भी गिरफ्तार हुई थीं। ऐसे में अब इस केस को लेकर सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में दिखाया जा रहा है कि कैसे क्रूज से पकड़ी गई आरोपी मुनमुन धमीचा ने सैनिटरी पैड्स में ड्रग्स पिल को छिपाया था।

— ANI (@ANI) October 9, 2021

एनसीबी ने शेयर किया वीडियो!
दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है। NCB ने बताया है कि यह मुनमुन के कमरे से सीजरिंग का वीडियो है और इसे क्रूज पर सर्चिंग के दौरान बनाया गया था। 28 सेकेंड के इस वीडियो में दिख रहा है कि सैनिटरी पैड्स के अंदर एक कागज की पुड़िया में ड्रग पिल छिपाई गई है। 

— gyanendra shukla (@gyanu999) October 9, 2021

कौन हैं मुनमुन धमेचा
बता दें कि मुनमुन अभी न्यायिक हिरासत में जेल में बंद हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मुनमुन एक मॉडल हैं और बिजनेस फैमिली से ताल्लुक रखती हैं। बताया जा रहा है कि मुनमुन मध्य प्रदेश के सागर जिले की रहने वाली हैं, लेकिन बीते लंबे वक्त से दिल्ली में रह रही हैं। वहीं अब मध्य प्रदेश में न वो खुद रहती हैं और न ही उनके परिवार का कोई सदस्य। वहीं जो इंस्टाग्राम अकाउंट मुनमुन का बताया जा रहा है उस पर उनकी पार्टी करते हुए कई फोटोज मौजूद हैं। इसके साथ ही कुछ तस्वीरों में सेलेब्स भी उनके साथ नजर आ रहे हैं।

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें