Nawazuddin: खाना खाते हुए नवाजुद्दीन सिद्दीकी को कॉलर से घसीटकर किया गया बाहर, फिल्मों के नहीं मिले पैसे
बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) ने इंटरव्यू में अपने पुराने स्ट्रगल वाले दिनों को याद किया और बताया कि कैसे उन्हें कभी पैसे नहीं मिले तो कभी कॉलर पकड़कर घसीटा गया।

बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं और उनके खाते में कई बड़ी और सुपरहिट फिल्में शामिल हैं। नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने कई किरदारों में ऐसी जान डाली कि वो ऐतिहासिक हो गए। हालांकि एक वक्त ऐसा भी था, जब वो स्ट्रगल कर रहे थे और उन्होंने कई फिल्मों में छोटे छोटे रोल्स किए। उस वक्त ऐसा भी होता था, जब शूटिंग सेट पर मौजूद, स्पॉट ब्वॉय नवाजुद्दीन सिद्दीकी को सिर्फ भोजन की वजह से कॉलर से पकड़कर खींचते थे।
भोजन की वजह से घसीटे गए नवाजुद्दीन
ई-टाइम्स ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया कि नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने हाल ही में अपने स्ट्रग्लिंग डेज को याद किया और बताया कि कैसे एक वक्त था जब उन्हें कॉलर से पकड़कर घसीटा गया था। नवाज ने बताया कि कई प्रोडक्शन हाउसेस ने भोजन को बांटकर रखा था, यानी मेन लीड्स अलग जगह खाते थे, जूनियर आर्टिस्ट अलग जगह और सपोर्टिंग आर्टिस्ट अलग जगह। ऐसे में कई बार नवाज ने मेन एक्टर्स की जगह पर खाने की कोशिश की तो स्पॉटब्वॉय ने कॉलर से घसीटा। वहीं उन्हें पानी तक नहीं पूछा जाता था, और मांगने पर भी इग्नोर कर दिया जाता था।
शूटिंग का नहीं मिला पैसा
वहीं नवाजुद्दीन ने बातचीत में यशराज फिल्म्स की तारीफ की और कहा कि उनके सेट पर कभी ऐसा नहीं होता। वो सभी को एक समान तौलते हैं और वहां सभी एक साथ, एक ही जगह खाना खाते हैं। बातचीत में नवाज ने पुराने दिनों को याद करते हुए बताया कि उन्हें कई बार शूट्स का पैसा भी नहीं मिला। नवाज ने बताया कि राम गोपाल वर्मा की फिल्म जंगल का उन्हें पैसा नहीं मिला था। तो वो उनके प्रोडक्शन सेट पर जाकर दो-तीन महीने तक खाना खाते रहे थे। नवाज ने ये भी बताया कि उन्हें फिल्म शूल का भी कभी पैसा नहीं मिला।
