पहले पति से अभी भी शादीशुदा, कई घपलेबाजी... नवाजुद्दीन की पत्नी आलिया पर कई आरोप
नवाजुद्दीन सिद्दीकी और उनकी पत्नी आलिया सिद्दीकी के बीच विवाद अभी थमता नहीं दिख रहा है। पहले आलिया ने नवाज के परिवार पर मारपीट के आरोप लगाए। अब नवाज के वकील ने आलिया पर कई सनसनीखेज खुलासे किए हैं।

इस खबर को सुनें
नवाजुद्दीन सिद्धीकी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में हैं। उनकी पत्नी आलिया सिद्दीकी ने नवाजुद्दीन और उनके परिवार पर मारपीट का आरोप लगाया था। आलिया ने कहा कि उन्हें कमरे से निकाल दिया गया और वह हॉल में सोफे पर सोने को मजबूर हैं। नवाजुद्दीन अभी तक इस मामले में चुप्पी साधे हुए हैं लेकिन यह विवाद अभी थमता नहीं दिख रहा है। नवाजुद्दीन के वकील नदीम जफर जैदी ने दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने आलिया पर कई गंभीर आरोप लगाए। उनका दावा है कि आलिया अभी भी पहले पति से शादीशुदा हैं। उनका तलाक नहीं हुआ है। उनका कहना है कि आलिया का असली नाम अंजना कुमारी है।
अलग-अलग नाम बदलने का आरोप
वकील का दावा है कि आलिया उर्फ जैनब उर्फ अंजली उर्फ अंजना किशोर पांडे हैं। उन्होंने बताया कि आलिया उर्फ अंजली कुमारी 8वीं फेल हैं। 2001 में आलिया ने विनय भार्गव से शादी की और मुंबई पहुंचकर अंजना पांडे बन गईं। 2010 में वह अंजना आनंद बन गईं। फिर उन्होंने इस्लाम कबूल कर लिया और नवाजुद्दीन से शादी के बाद जैनब नाम रख लिया। 2011 में उनका आपसी सहमति से तलाक हो गया लेकिन जब नवाजुद्दीन का करियर ऊंचाइयां छूने लगा तो वह फिर से आलिया बनकर उनकी जिंदगी में आईं। वकील ने कहा कि 2020 में उन्होंने एक्टर को तलाक का नोटिस भेजा जिसका कोई मतलब नहीं है क्योंकि दोनों पहले ही अलग हो चुके थे।
नवाज के साथ आलिया की तीसरी शादी
वकील ने बताया कि आलिया की जन्मतिथि में भी फर्जीवाड़ा है। उनकी मार्कशीट और पासपोर्ट में अलग-अलग जन्मतिथि है। वकील के मुताबिक, अंजना ने 2008-2009 में राहुल नाम के शख्स से पहले लव मैरिज की थी। वो गोरेगांव में एक फ्लैट में साथ रहते थे। अंजना की महत्वाकांक्षाएं बड़ी थीं। उन्होंने अपनी बहन अर्चना पांडे को भी इसमें शामिल किया। अंजना पांडे मुंबई में रहकर स्ट्रगल कर रही थीं वहीं जबलपुर में विनय भार्गव ने अंजना की बहन अर्चना से शादी कर ली थी। अर्चना पहले से ही राजकुमार शुक्ला नाम के शख्स की पत्नी थी। दोनों के बीच तलाक नहीं हुआ था। विनय भार्गव ने रेलवे विभाग में अपनी पत्नी का नाम अंजना लिखवाया था। तीनों ने मिलकर रेलवे विभाग को धोखा दिया और रेलवे की सुविधाओं का फायदा उठाया। वकील ने बताया कि रेलवे के दस्तावेज उनके पास मौजूद हैं।
शूटिंग में बिजी नवाज
फिलहाल नवाजुद्दीन हैदराबाद में अपनी तेलुगू फिल्म ‘सैंधव’ (Saindhav) की शूटिंग कर रहे हैं। फिल्म में वेंकटेश लीड रोल में हैं। इसे शैलेश कोलानु डायरेक्ट कर रहे हैं।