फोटो गैलरी

Hindi News Entertainment NewsNana Patekar on not being a part of Akshay Kumar Welcome to the Jungle Maybe they think I have become dated

'वेलकम टू द जंगल' में कास्ट न किए जाने पर बोले नाना पाटेकर, 'शायद उन्हें लगता है कि मैं...'

Welcome To The Jungle: अक्षय कुमार की हिट फ्रेंचाइजी 'वेलकम' का तीसरा पार्ट आने वाला है। इस फ्रेंचाइजी के पहले दोनों पार्ट में नाना पाटेकर रहे हैं लेकिन, तीसरे पार्ट में उन्हें कास्ट नहीं किया गया है।

'वेलकम टू द जंगल' में कास्ट न किए जाने पर बोले नाना पाटेकर, 'शायद उन्हें लगता है कि मैं...'
Vartika Tolaniलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीTue, 12 Sep 2023 08:20 PM
ऐप पर पढ़ें

'द वैक्सीन वॉर' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। विवेक रंजन अग्निहोत्री के निर्देशन में बनी इस फिल्म से नाना पाटेकर छह साल बाद फिल्मों में वापसी कर रहे हैं। ट्रेलर लॉन्च के दौरान, नाना पाटेकर ने 'वेलकम टू द जंगल' में कास्ट न किए जाने पर प्रतिक्रिया दी। बता दें, अक्षय कुमार की हिट फ्रेंचाइजी 'वेलकम' का तीसरा पार्ट रिलीज होने वाला है। इस फ्रेंचाइजी के पहले दो पार्ट में नाना पाटेकर ने उदय की भूमिका निभाई थी। वहीं तीसरे पार्ट में उनके और अनिल कपूर की जगह संजय दत्त और अरशद वारसी को लाया गया है। पढ़िए क्या बोले अभिनेता।

क्या बोले नाना पाटेकर?
नाना पाटेकर ने 'द वैक्सीन वॉर' के ट्रेलर लॉन्च के दौरान 'वेलकम टू द जंगल' का हिस्सा न बन पाने पर कहा, "मैं इसका हिस्सा इसलिए नहीं हूं क्योंकि शायद उन्हें लगता होगा कि मैं बहुत पुराना हो गए हूं।" अभिनेता ने मंच पर बैठे विवेक रंजन अग्निहोत्री की तरफ इशारा करते हुए कहा, “इन्हें नहीं लगता कि मैं इतना बूढ़ा हो गया हूं, इसलिए इन्होंने मुझे अपनी फिल्म में कास्ट कर लिया। बस इतनी सी बात है।"

छह साल तक कहां गायब थे नाना पाटेकर?
याद दिला दें, जब से नाना पाटेकर पर उनकी 'हॉर्न ओके प्लीज' (2007) की को-एक्टर तनुश्री दत्ता ने #MeToo आंदोलन के दौरान यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था तब से नाना पाटेकर फिल्मों से गायब हैं। जब 'द वैक्सीन वॉर' के ट्रेलर लॉन्च के दौरान उनसे पूछा गया कि क्या उन्हें छह साल तक फिल्में नहीं मिल रही थीं तब नाना पाटेकर ने कहा, 'मेरे लिए इंडस्ट्री कभी बंद नहीं हुई। इंडस्ट्री आपके लिए अपने दरवाजे कभी बंद नहीं करती। यदि आप अच्छा काम करना चाहते हैं, तो वे आपके पास आएंगे और आपसे पूछेंगे। यह आपको तय करना होगा कि आप कर सकते हैं या नहीं, आप करना चाहते हैं या नहीं। यहां पर हर किसी को काम मिलता है, यह आप पर निर्भर करता है कि आप इसे करना चाहते हैं या नहीं।”

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े