इरफान खान को याद कर इमोशनल हुए नाना पाटेकर, कहा- कैंसर का पता चलने पर मुझे बोले थे कि मर जाऊं तो...
इरफान खान का साल 2020 में निधन हो गया था। उनकी मौत से ना सिर्फ उनके परिवाल वाले और दोस्त बल्कि फैंस और फिल्म इंडस्ट्री को भी बड़ा झटका लगा था। अब नाना पाटेकर ने इरफान को लेकर बात की।

नाना पाटेकर फिल्म द वैक्सीन वॉर में नजर आने वाले हैं। यह फिल्म कोविड के दौरान बनाई गई को वैक्सीन पर आधारित है। नाना इस फिल्म का खूब जोर-शोर से प्रमोशन कर रहे हैं। इस बीच कई प्रोमोशन में नाना ने ऐसे स्टेटमेंट दिए हैं जो खूब वायरल हो रहे हैं। अब हाल ही में नाना ने एक इंटरव्यू के दौरान इरफान खान को लेकर बात की। इरफान और नाना साथ काम कर चुके थे। इतना ही नहीं दोनों के बीच अच्छा बॉन्ड था। इरफान के बारे में बात करते हुए नाना काफी इमोशनल भी हो गए।
इरफान को लेकर बोले
दरअसल, न्यूज 18 को दिए इंटरव्यू के दौरान नाना को इरफान खान की फोटो दिखाई जाती है और उनके बारे में 2 लाइन बोलने को कहते हैं तो नाना कहते हैं, हमने सलाम बॉम्बे में काम किया था। उस वक्त इरफान की पत्नी सुतापा कहती थीं कि दादा इनका नाम लोगों को बताओ ना अच्छा काम मिले। मैंने कहा था ये बड़ा स्टार बनेगा अपने बलबूते पर तू फिक्र मत कर।
कैंसर का पता चलने पर क्या बोले थे
जब इरफान जा रहे थे इलाज के लिए उन्हें पता चला था कि कैंसर हुआ है तो उन्होंने मुझे कहा था कि अगर गुजर जाऊं तो जहां मुझे दफनाएं वहां रात रानी का पौधा लगा देना। मैं सच कहता हूं कि मैंने वो पौधा बनाया हुआ है। मैं आज कल मुंबई नहीं रहता तो जब आऊंगा तो जरूर लगाऊंगा। वह इंसान बहुत अच्छे थे, ऐसे दोस्त होना बहुत सौभाग्य की बात है।
प्रकाश राज को बेस्ट विलेन बोले विवेक
इस दौरान द वैक्सीन वॉर के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री भी मौजूद थे तो उन्हें प्रकाश राज की फोटो दिखाई गई। इस पर विवेक बोलते हैं कि प्रकाश राज भारत के बहुत अच्छे विलेन हैं जो भारत से उनमें से एक हैं। मैं गलत तो नहीं बोल रहा न तो इस पर नाना कहते हैं बहुत सही बोल रहा है तू। फिर विवेक आगे कहते हैं इससे अच्छा क्या होता है कि जो आदमी अपने जीवन में है उसे ही वो कला में लेकर आए और दोनों को एक ही कर दें।
