Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Nana Patekar cancels press conference on Tanushree Dutta harassment allegations

तनुश्री दत्ता मामले में नाना पाटेकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस रद्द की

अभिनेता नाना पाटेकर ने सोमवार को निर्धारित प्रेस कॉन्फ्रेंस रद्द कर दी है। बता दें कि वो इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में तनुश्री दत्ता द्वारा लगाए गए आरोपों के बारे में बात करने वाले थे।  नाना के...

तनुश्री दत्ता मामले में नाना पाटेकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस रद्द की
मुंबई, एजेंसी Mon, 8 Oct 2018 01:36 PM
हमें फॉलो करें

अभिनेता नाना पाटेकर ने सोमवार को निर्धारित प्रेस कॉन्फ्रेंस रद्द कर दी है। बता दें कि वो इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में तनुश्री दत्ता द्वारा लगाए गए आरोपों के बारे में बात करने वाले थे। 

नाना के बेटे मल्हार ने मीडिया को प्रेस कॉन्फ्रेंस रद्द होने की जानकारी दी। रविवार रात को भेजे गए टेक्स्ट संदेश में कहा गया 'बस यह सूचित करना चाहते हैं कि कल कोई प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं है...जल्द ही आपको आगे की प्रक्रिया के बारे में सूचित करेंगे।'

बता दें कि तनुश्री ने ये नाना पर आरोप लगाया था कि 2008 में फिल्म 'हॉर्न ओके प्लीज' की शूटिंग के दौरान नाना ने उनके साथ छेड़छाड़ की थी। पिछले हफ्ते तनुश्री ने यहां ओशिवारा पुलिस स्टेशन में लिखित में शिकायत दर्ज कराई। 

शिकायत में उन्होंने कहा है, 'मेरे प्रति नाना पाटेकर का व्यवहार अनुचित था, गाने में उनका पार्ट खत्म हो जाने के बावजूद वह सेट पर मौजूद थे। उन्होंने डांस सिखाने के नाम पर मेरी बांह पकड़कर मुझे अपनी ओर खींचा था।'

वहीं, नाना अब तक इन आरोपों से लगातार पल्ला झाड़ते आए हैं। साल 2008 में भी उन्होंने इन आरोपों का खंडन करने के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस किया था।

उन्होंने पिछले सप्ताह ही मीडिया द्वारा सवाल पूछे जाने पर कहा था कि इसका जवाब वह 10 साल पहले ही दे चुके हैं। नाना ने कहा, 'झूठ तो झूठ ही है।'

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
ऐप पर पढ़ें