Aashram 3 Actresses: बेहद बोल्ड है आश्रम 3 की एक्ट्रेसेस का अंदाज, सोशल मीडिया पर हॉटनेस से लगाती हैं आग
आश्रम सीरीज में ईशा गुप्ता, त्रिधा चौधरी, अदिति पोहनकर और अनुप्रिया गोयनका अहम फीमेल कैरेक्टर्स में हैं। ईशा और त्रिधा ने जहां ऑनस्क्रीन भी बोल्ड सीन्स से सनसनी मचाई तो ऑफस्क्रीन ये चारों ही अपने स्वै
एमएक्स प्लेयर (MX Player) की वेब सीरीज 'आश्रम' (Aashram) एक ओर जहां काफी विवादों में रही तो दूसरी ओर दर्शकों ने उसे पसंद भी किया। बाबा निराला के किरदार में बाबी देओल (Bobby Deol) को दर्शकों ने पसंद किया और सोशल मीडिया पर भी खूब शाबाशी दी। आश्रम को IMDb पर भी 7.5 रेटिंग मिली है। बता दें कि आश्रम की एक्ट्रेसेस की भी सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हुई। आश्रम सीरीज में ईशा गुप्ता, त्रिधा चौधरी, अदिति पोहनकर और अनुप्रिया गोयनका अहम फीमेल कैरेक्टर्स में हैं। ईशा और त्रिधा ने जहां ऑनस्क्रीन भी बोल्ड सीन्स से सनसनी मचाई तो ऑफस्क्रीन ये चारों ही अपने स्वैग से सुर्खियां बटोरती हैं।
ईशा गुप्ता: आश्रम सीरीज की तीसरी किश्त में ईशा गुप्ता की एंट्री हुई है। आश्रम 3 में ईशा गुप्ता का किरदार एक इमेज मेकर स्पेशलिस्ट का हैं, जो बाबाजी (बॉबी देओल) को उनके कृत्यों और आश्रम में उनकी पहल को बढ़ावा देने और एक शक्तिशाली धर्मगुरु के रूप में अपनी प्रतिष्ठा बढ़ाने के लिए है, उनकी शख्सियत को विस्तारित करने के लिये मदद करती हैं जो बड़े पैमाने पर कथित तौर पर अपने लोगों और समाज की भलाई के लिए काम करता है। ईशा गुप्ता ने सीरीज में भी
त्रिधा चौधरी: आश्रम सीरीज में त्रिधा ने बबीता का किरदार निभाया है। बबीता जहां शुरुआती सीजन में बाबा निराला का शिकार बनती है तो वहीं बाद में बाबा की भक्त बन जाती है। सीरीज में त्रिधा के कुछ भी बोल्ड सीन्स देखने को मिले थे। वैसे त्रिधा के सोशल मीडिया पर भी बोल्ड फोटोज और वीडियोज खूब वायरल होते हैं। आश्रम की शुरुआत के साथ ही त्रिधा के फोटोज और वीडियोज खूब वायरल हुए थे।
अदिति पोहनकर: आश्रम में सीधी सादी पम्मी पहलवान का किरदार निभाने वालीं अदिति पोहनकर रियल लाइफ में काफी बोल्ड हैं। सोशल मीडिया पर अदिति के कई सिजलिंग फोटोशूट्स वायरल हो चुके हैं। बता दें कि अदिति पोहनकर कुछ दूसरी सीरीज में कई बोल्ड सीन्स भी दे चुकी हैं। अदिति पोहनकर के बिकिनी फोटोज को फैन्स पसंद करते हैं।
अनुप्रिया गोयनका: अनुप्रिया गोयनका, वेब सीरीज आश्रम में डॉ. नताशा का किरदार निभाती हैं। अनुप्रिया गोयनका का किरदार काफी समझदार और तेज तर्रार लड़की है जो हमेशा सच्चाई के लिए लड़ती है। इसकी वजह से उसे काफी मुसीबतें भी झेलनी पड़ती है। अनुप्रिया गोयनका के कुछ इंस्टाग्राम फोटोज सामने आए थे, जिन में वो काफी क्लासी दिख रही थीं।