फोटो गैलरी

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

हिंदी न्यूज़ मनोरंजन‘उन्होंने मुझसे सीधे कहा तुमसे शादी करना चाहता हूं’, मुमताज ने सुनाया शम्मी कपूर के प्रपोजल का किस्सा

‘उन्होंने मुझसे सीधे कहा तुमसे शादी करना चाहता हूं’, मुमताज ने सुनाया शम्मी कपूर के प्रपोजल का किस्सा

मुमताज (Mumtaz) इंडियन आइडल 13 (Indian Idol) के सेट पर पहुंचीं। इस दौरान उन्होंने शम्मी कपूर (Shammi Kapoor) और दिलीप कुमार को याद किया। मुमताज ने कुछ पुराने किस्सों को सभी के साथ साझा किया।

‘उन्होंने मुझसे सीधे कहा तुमसे शादी करना चाहता हूं’, मुमताज ने सुनाया शम्मी कपूर के प्रपोजल का किस्सा
Shrilataलाइव हिंदुस्तान,मुंबईSat, 04 Feb 2023 07:11 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

दिग्गज अभिनेत्री मुमताज ने फिल्मों से दूरी बना ली है लेकिन इस बीच वह पहली बार टीवी पर दिखीं। ‘इंडियन आइडल 13‘ में मुमताज विशेष मेहमान बनकर पहुंचीं। उनके साथ धर्मेंद्र ‘इंडियन आइडल‘ में नजर आए। दोनों ने फिल्म ‘लोफर‘ में साथ काम किया था जिसका गाना ‘कोई सहरी बाबू‘ है। शो में मुमताज ने अपने दिनों को याद करते हुए पुराने किस्से-कहानियों को साझा किया। मुमताज का नाम शम्मी कपूर के साथ जुड़ा था। उन्होंने कई फिल्में साथ में की थीं। उन्होंने यह भी बताया जब शम्मी कपूर ने उन्हें प्रपोज किया।

शम्मी कपूर ने किया था प्रपोज
‘इंडियन आइडल 13‘ के लेटेस्ट प्रोमो में होस्ट आदित्य नारायण कहते हैं, ‘मुमताज जी और शम्मी जी की क्या जोड़ी थी।‘ तब मुमताज कहती हैं, ‘उन्होंने तो सीधे कहा था, “मैं तुमसे शादी करना चाहता हूं।“ मैं 17 की थी। मुझे शादी नहीं करना था इसलिए शादी नहीं की। लेकिन मैं उन्हें कई बार याद करती हूं।‘ आगे वह कहती हैं, ‘आप पूछते थे मुमताज किससे शादी करेगी, मैं बोलती थी शाह ऑफ ईरान के बेटे से।‘

 

धर्मेंद्र के साथ सीन किया रीक्रिएट
मुमताज ने दिलीप कुमार के साथ पहले सीन को याद किया। वह कहती हैं, ‘दिलीप साब को जाके मारा, वो मेरा पहला शॉट था उनके साथ।‘ आगे वह धर्मेंद्र को गले लगाती हैं और उनकी तारीफ करती हैं। धर्मेंद्र कहते हैं, ‘मुमताज को देख के फीलिंग आ जाती है। ‘इतना सुनकर मुमताज शरमा जाती हैं।

वेब सीरीज में काम करने की चर्चा
मुमताज लंबे समय से फिल्मों से दूर हैं। उनके कमबैक लेकर इंस्टाग्राम पर फैन्स अक्सर सवाल पूछते हैं। हाल ही में ऐसी चर्चा थी कि संजय लीला भंसाली अपनी वेब सीरीज ‘हीरामंडी‘ में उन्हें लेना चाहते हैं। इस सिलसिले में उन्होंने अभिनेत्री से मुलाकात भी की थी। मुमताज आखिरी बार 1990 में ‘आंधियां‘ फिल्म में दिखी थीं। 
 

लेटेस्ट Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan AppLive Hindustan App डाउनलोड करें।