Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Mukesh Khanna controversial statement in a viral video users slammed to actor - Entertainment News India

मुकेश खन्ना ने कहा- ‘लड़की सेक्स करने को बोले तो वो धंधा कर रही है’, एक्टर पर भड़के यूजर्स

मुकेश खन्ना कई बार विवादित बयान से चर्चा में रहते हैं। मुकेश खन्ना अपने यूट्यूब चैनल पर वीडियोज शेयर कर अपनी राय रखते रहते हैं। सोशल मीडिया पर अभिनेता का एक वीडियो वायरल हो रहा है।

Shrilata लाइव हिंदुस्तान, मुंबईTue, 9 Aug 2022 11:00 PM
share Share
Follow Us on

‘शक्तिमान’ फेम अभिनेता मुकेश खन्ना कई बार विवादित बयान से चर्चा में रहते हैं। मुकेश खन्ना अपने यूट्यूब चैनल पर वीडियोज शेयर कर अपनी राय रखते हैं। सोशल मीडिया पर अभिनेता का एक वीडियो वायरल हो रहा है जो कि उनके यूट्यूब वीडियो का एक हिस्सा है। उन्होंने जो बातें कही हैं वह सुनकर सोशल मीडिया यूजर्स भड़क गए और उन्हें खरी खोटी सुनाने लगे। मुकेश खन्ना का कहना था कि कोई लड़की अगर किसी लड़के से सेक्स करने के लिए कहती है तो वह धंधा कर रही है। उन्होंने कहा कि ऐसी चीजों में लोगों को नहीं पड़ना चाहिए।

लड़कियों के बारे में क्या बोले मुकेश खन्ना


वायरल हो रहे वीडियो में मुकेश खन्ना कहते हैं, ‘कोई भी लड़की किसी लड़के को कहे कि “मैं तुम्हारे साथ सेक्स करना चाहती हूं” तो वो लड़की, लड़की नहीं है, वो धंधा कर रही है क्योंकि इस तरह की निर्लज्ज बातें कोई सभ्य समाज की लड़की कभी नहीं कहेगी। अगर वो करती है तो वो सभ्य समाज की नहीं है। वो उसका धंधा है। आप उसमें भागीदर मत बनिए।‘

यूजर्स के कमेंट्स


वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट किया, ‘सॉरी शक्तिमान इस बार आप गलत हैं।‘ एक अन्य ने लिखा, ‘रूढ़िवादी सोच कायम रहे।‘ एक यूजर ने कहा, ‘और लड़कों के बारे में कुछ नहीं कहा।‘ एक ने लिखा, ‘ठीक है कूल, अब एक वीडियो बनाओ सभ्य समाज का लड़का।‘
 

मीटू मूवमेंट पर कही थी ये बात


मुकेश खन्ना ने 2020 में मीटू मूवमेंट को लेकर कहा था कि यौन शोषण या किसी भी तरह का शोषण औरतों के साथ तब होता है जब वो काम के लिए बाहर जाती हैं। उस वक्त भी उन्हें कड़ी प्रतिक्रिया झेलनी पड़ी थी।

‘शक्तिमान’ पर बनाने वाले हैं फिल्म


वर्कफ्रंट की बात करें तो मुकेश खन्ना 'शक्तिमान' सीरियल पर फिल्म बनाने वाले हैं। टीजर रिलीज कर फिल्म का ऐलान कर दिया गया है। अभी तक इसके स्टारकास्ट के बारे में जानकारी नहीं आई है। 

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें