मृणाल ठाकुर की रोती हुई फोटो देख फैन्स हुए परेशान, बताया अब कैसा है हाल
मृणाल ठाकुर ने सोशल मीडिया पर अपनी एक रोती हुई फोटो शेयर की। उनकी तस्वीर देखकर फैन्स परेशान हो गए और उनका हालचाल पूछने लगे। फोटो शेयर करने के बाद मृणाल ने वीडियो पोस्ट कर अपना हाल बताया।

एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर इस वक्त अपनी फिल्म ‘गुमराह‘ के प्रमोशन में बिजी हैं। फिल्म में उनके साथ एक्टर आदित्य रॉय कपूर हैं। मंगलवार की दोपहर को मृणाल ने अपनी एक रोती हुई फोटो शेयर की। उनकी तस्वीर देख फैन्स परेशान हो गए और उनका हालचाल पूछने लगे। फोटो शेयर करने के कुछ ही देर बाद उन्होंने एक वीडियो शेयर कर बताया कि वह लो फील कर रही थीं लेकिन अब वह ठीक हैं और खुश हैं। उनका हैप्पी मूड देखकर फैन्स को राहत मिली।
रोती हुई तस्वीर से फैन्स परेशान
मृणाल ने अपनी फोटो के साथ लिखा, ‘कल का दिन मुश्किल भरा था लेकिन आज मैं मजबूत, समझदार और खुश हूं। हर कोई इससे गुजरता है लेकिन शायद वो बताना पसंद नहीं करते लेकिन मैं अपनी बात जोर-जोर से बताना चाहती हूं। शायद कोई इससे सीख पाए जैसा कि मैंने सीखा। दिन में एक बार समय दो। इतना सरल और कमजोर होना ठीक नहीं है।‘
मृणाल ने इसके बाद एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें वह कहती हैं, ‘वह तस्वीर तब ली गई थी जब मैं अच्छा महसूस नहीं कर रही थी। आज मैं खुश हूं।‘
फैन्स ने जताई चिंता
मृणाल की तस्वीर पर एक फैन ने रेडिट पर लिखा, ‘मैं उम्मीद करता हूं वह ठीक हैं।‘ एक अन्य फैन ने कहा, ‘उन्होंने मेरे दिल की धड़कनें बढ़ा दी हैं। वह सच में बहुत खूबसूरत हैं और बहुत रॉ हैं। बस इसे शब्दों में बयां नहीं कर सकता। उम्मीद है कि सबकुछ ठीक है।‘ कई फैन्स ने उन्हें स्ट्रॉन्ग बने रहने की सलाह दी।

पाइपलाइन में कई फिल्में
मृणाल हाल ही में अक्षय कुमार और इमरान हाशमी की फिल्म ‘सेल्फी‘ में स्पेशल अपीयरेंस में दिखीं थीं। उन्होंने अक्षय के साथ गाना ‘कुड़िये नी तेरी वाइब‘ किया। मृणाल की अगली फिल्म ईशान खट्टर के साथ ‘पिप्पा‘ है। इसके अलावा आदित्य रॉय कपूर के साथ फिल्म ‘गुमराह‘ 7 अप्रैल को रिलीज होगी। मृणाल के पास पाइपलाइन में ‘पूजा मेरी जान‘ और ‘आंख मिचौली‘ भी है।