VIDEO: जानें मिसेज इंडिया इंटरनेशनल 2018 की विजेता तेजस्विनी सिंह की बजट 2018 से क्या हैं उम्मीदें
राजधानी लखनऊ की रहने वाली तेजस्वनी सिंह ने हाल में मिसेज इंडिया इंटरनेशनल 2018 का खिताब जीता है। तेजस्विनी 'ऑरगेनिक ग्रीन्स' नामक ब्यूटी प्रोडक्ट्स ब्राण्ड की मैनेजिंग डायरेक्टर हैं और पेशे...

राजधानी लखनऊ की रहने वाली तेजस्वनी सिंह ने हाल में मिसेज इंडिया इंटरनेशनल 2018 का खिताब जीता है। तेजस्विनी 'ऑरगेनिक ग्रीन्स' नामक ब्यूटी प्रोडक्ट्स ब्राण्ड की मैनेजिंग डायरेक्टर हैं और पेशे से जर्नलिस्ट भी हैं। हाल ही में लाइव हिंदुस्तान की टीम ने तेजस्वनी सिंह से बातचीत की, जिसमें उन्होंने अपनी सक्सेस का राज बताया। मूल रूप से देवरिया डिस्ट्रिक्ट की रहने वाली तेजस्विनी ने 35 देशों की खूबसूरत लेडीज को पीछे छोड़ इंटरनेशनल लेवल के कंपटीशन में जीत हासिल की है।
पैरेंट्स ने हमेशा किया सपोर्ट...
तेजस्विनी बताती है, ''मेरा जन्म 13 दिसम्बर 1989 को फैजाबाद में हुआ था। मूल रूप से देवरिया की रहने वाली हूं। लेकिन अभी लखनऊ में रह रही हूं। पिता श्रीराम सिंह चकबंदी अधिकारी थे। मां निर्मला हाउस वाइफ है। हम 2 बहनें और एक भाई थे। मैं दूसरे नंबर पर थी।'' ''घर में बेटा-बेटी को लेकर कोई भेदभाव नहीं किया गया। मैं बचपन से ही पढ़ने में बहुत तेज और क्रिएटिव माइंड की रही हूं।
हालांकि, बड़ी बहन के बाद जब मैं पैदा हुई तो रिश्तेदार निराश हो गए और मेरी फैमिली का मजाक उड़ाने लगे कि एक और बेटी पैदा हो गई।'' 'मेरे पैरेंट्स ने कभी इस बात की परवाह नहीं की। उन्होंने एक बेटे की तरह हमारा पालन पोषण किया।''