अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने रखा बेटी का नाम ‘वामिका’, फैमिली फोटो पर मौनी रॉय ने किया रिएक्ट
बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और क्रिकेटर विराट कोहली ने कुछ ही समय पहले बेटी के नाम की घोषणा की। उन्होंने बेबी गर्ल का नाम ‘वामिका’ रखा है। कहा जा रहा है कि विराट कोहली के नाम का...

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और क्रिकेटर विराट कोहली ने कुछ ही समय पहले बेटी के नाम की घोषणा की। उन्होंने बेबी गर्ल का नाम ‘वामिका’ रखा है। कहा जा रहा है कि विराट कोहली के नाम का शुरुआती लेटर ‘V’ और अनुष्का शर्मा के नाम के आखिरी लेटर्स ‘Ka’ भी इसमें शामिल है। हालांकि, इस बात को लेकर केवल कयास लगाए जा रहे हैं, विराट और अनुष्का की ओर से किसी भी तरह का रिएक्शन इस पर अभी तक नहीं आया है।
जब अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने बेटी के नाम की घोषणा की तो इसके साथ उन्होंने एक फैमिली फोटो भी शेयर की, जिस पर एक्ट्रेस मौनी रॉय ने रिएक्ट किया है। मौनी रॉय ने हार्ट, डायमंड, नजर न लगने और पत्ती की इमोजी बनाई है। इसके साथ ही और भी कई सेलेब्स ने अनुष्का की पोस्ट पर कॉमेंट करते हुए लाल हार्ट इमोजी और प्यार बरसाया है।
अनुष्का शर्मा ने फोटो के साथ कैप्शन में बेटी के नाम की घोषणा करते हुए लिखा, “हम प्यार करते हुए एक साथ रहे, हमारे प्यार और विश्वास को 'वामिका' के आने से एक नया मुकाम मिला है। कुछ ही मिनटों में आंसू, खुशी, चिंता और आनंद, हर एक चीज का अहसास हुआ। हमारी नींद गायब है, लेकिन दिल भरा है। आप सभी के प्यार और प्रार्थनाओं के लिए धन्यवाद।”
शत्रुघ्न सिन्हा ने बताया- आखिर क्यों हुई थी अमिताभ बच्चन और राजेश खन्ना संग उनकी अनबन?
‘कसौटी जिंदगी की’ फेम पार्थ समथान ने शेयर कीं बाथरोब में फोटोज, फैन्स हुए क्रेजी
अनुष्का और विराट ने जो फोटो शेयर की है, उसमें बेटी का चेहरा नहीं दिख रहा है। गौरतलब है कि विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की जोड़ी फैन्स को काफी पसंद हैं। एक ओर जहां विराट कोहली क्रिकेट के मैदान में अपना दमखम दिखाते हैं, वहीं दूसरी ओर अनुष्का शर्मा बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपना जादू बिखेरती हैं।
बता दें कि अनुष्का शर्मा आखिरी बार साल 2018 में शाहरुख खान और कैटरीना कैफ के साथ फिल्म ‘जीरो’ में नजर आई थीं। आनंद एल राय निर्देशित फिल्म बड़े पर्दे पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई। इसके बाद से ही अनुष्का नदारद हैं, हालांकि ऐसी खबरें हैं कि वह जल्दी ही झूलन गोस्वामी की बायोपिक में नजर आ सकती हैं।
