फोटो गैलरी

Hindi News Entertainment NewsMost watched movies and series on OTT last week Jaane Jaan to Bombay Meri Jaan

OTT पर मौका लगते ही देख डालिए ये फिल्में और सीरीज, मिले सबसे ज्यादा व्यूज

ओटीटी पर 18 से 24 सितंबर के बीच सबसे ज्यादा देखे गए कंटेंट की एक लिस्ट आई है। इससे पता चलता है कि किन फिल्मों और सीरीज को लोगों ने सबसे ज्यादा पसंद किया। टॉप 5 फिल्मों और सीरीज के बारे में बताते हैं।

OTT पर मौका लगते ही देख डालिए ये फिल्में और सीरीज, मिले सबसे ज्यादा व्यूज
Shrilataलाइव हिंदुस्तान,मुंबईMon, 25 Sep 2023 08:58 PM
ऐप पर पढ़ें

अलग-अलग ओटीटी प्लेटफॉर्म पर बीते हफ्ते रोमांस, थ्रिलर और सस्पेंस सबकुछ देखने को मिला। करीना कपूर की ओटीटी डेब्यू फिल्म 'जाने जां' भी हाल ही में रिलीज हुई। इसके अलावा कई अन्य वेब सीरीज तो हैं हीं। ज्यादातर स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म व्यूज की संख्या को छुपाकर रखते हैं। इससे यह पता नहीं चलता कि किस सीरीज और फिल्म को कितने लोगों ने देखा। हालंकि ट्रेंडिंग लिस्ट से एक अनुमान लग जाता है कि दर्शकों को क्या पसंद आ रहा है। ऐसे में चलिए हम आपको बता देते हैं कि दर्शकों ने किन फिल्मों और वेब सीरीज को पिछले हफ्ते बहुत पसंद किया।

ऑरमैक्स मीडिया ने 18 से 24 सितंबर 2023 का एक आंकड़ा शेयर किया है। इसमें केवल हिंदी कंटेंट को ही रखा गया है। ओटीटी पर स्ट्रीम हुई साउथ की फिल्मों और वेब सीरीज को शामिल नहीं किया गया है।

1.बम्बई मेरी जान 
केके मेनन और अविनाश तिवारी ने 'बम्बई मेरी जान' में लीड रोल किया है। एक्सेल एंटरटेनमेंट की यह वेब सीरीज अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज की गई। 10 एपिसोड की इस गैंगस्टर क्राइम सीरीज को 59 लाख व्यूज मिले हैं। इसके साथ यह पहले नंबर पर है।

2.जाने जां
सुजॉय घोष की फिल्म 'जाने जां' से करीना कपूर ने ओटीटी पर डेब्यू किया। फिल्म में उनके साथ विजय वर्मा और जयदीप अहलावत हैं। सस्पेंस थ्रिलर फिल्म नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है और इसे कुल 52 लाख व्यूज मिले हैं। सबसे ज्यादा देखे गए कंटेंट में यह फिल्म दूसरे नंबर पर है और नेटफ्लिक्स पर टॉप ट्रेंडिंग में है।

3.काला
अविनाश तिवारी, रोहन मेहरा, निवेता पेथुराज, ताहिर शब्बीर और हितेन तेजवानी ने थ्रिलर सीरीज 'काला' में काम किया। इसे डिजनी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं। 'बम्बई मेरी जान 'के बाद अविनाश तिवारी की  'काला' भी ट्रेंड कर रही हैं। इस सीरीज को 49 लाख लोगों ने देखा।

4.कैसी ये यारियां 5
जियो सिनेमा की वेब सीरीज 'कैसी ये यारियां 5' फ्री में उपलब्ध है। दोस्ती और प्यार की इस कहानी को बीते हफ्ते 36 लाख व्यूज मिले और यह चौथे नंबर पर सबसे ज्यादा देखा गया कंटेंट है।

5.आखिरी सच
डिजनी प्लस हॉटस्टार की एक और सीरीज 'आखिरी सच' को दर्शक बहुत पसंद कर रहे हैं। इसमें तमन्ना भाटिया लीड रोल में हैं। सीरीज की कहानी बुराड़ी हत्याकांड पर है जब दिल्ली स्थित एक परिवार के 11 लोगों की लाश घर में मिली थी। 'आखिरी सच' के 32 लाख व्यूज हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें