फोटो गैलरी

Hindi News Entertainment NewsMost Expensive Divorce Hrithik Roshan sussanne khan saif ali khan karisma kapoor prabhu deva

करोड़ों में निपटे थे तलाक के ये पांच मामले, एक एक्टर को तो देने पड़े थे KGF 2 के बजट जितने पैसे

Expensive Divorce: हॉलीवुड में ही नहीं बॉलीवुड में भी काफी महंगे-महंगे तलाक हुए हैं। एक तलाक तो ऐसा भी हुआ है जिसकी गिनती देश के ही नहीं बल्कि दुनिया के सबसे महंगे तलाकों में होती है।

करोड़ों में निपटे थे तलाक के ये पांच मामले, एक एक्टर को तो देने पड़े थे KGF 2 के बजट जितने पैसे
Vartika Tolaniलाइव हिंदुस्तान,नई दिल्लीThu, 01 Jun 2023 11:55 AM
ऐप पर पढ़ें

फिल्मी सितारों की शादियां काफी चर्चा में रहती हैं। उनकी पहली मुलाकात कब हुई थी? दोनों ने एक-दूसरे को कैसे प्रपोज किया था? दोनों ने शादी में एक-दूसरे को क्या गिफ्ट दिया? उनके फैंस उनके बारे में सबकुछ जानने की कोशिश करते रहते हैं। लेकिन, आज हम आपको उनके तलाक के बारे में बताने जा रहा हैं। दरअसल, हमारी फिल्म इंडस्ट्री में ऐसे कई सितारे हैं जिन्हें तलाक के बदले अपने पार्टनर्स को 400 करोड़ रुपये तक की मोटी रकम चुकानी पड़ी है। आइए जानते हैं इंडस्ट्री के इन महंगे तलाक के बारे में...

सैफ अली खान-अमृता सिंह
सैफ अली खान और अमृता सिंह की शादी ने ही नहीं बल्कि उनके तलाक ने भी खूब सुर्खियां बटोरी थीं। सैफ अली खान ने खुद एक इंटरव्यू के दौरान इस बात की खुलासा किया था कि उन्हें तलाक के वक्त अमृता सिंह को 5 करोड़ रुपये बतौर एलिमनी देना था। लेकिन, उस वक्त उनके पास पैसे नहीं थे। इसलिए उन्होंने अमृता सिंह को केवल 2.5 करोड़ रुपये ही दिए थे। हालांकि, उन्होंने अमृता सिंह को बाकी रकम किश्तों में चुकाई थी। 

करिश्मा कपूर-संजय कपूर
करिश्मा कपूर ने शादी के 11 साल बाद संजय कपूर से तलाक लिया था। कहा जाता है कि संजय कपूर ने तलाक के बाद करिश्मा कपूर को मुंबई के खार इलाके में एक घर और बच्चों के लिए 14 करोड़ के बॉन्ड्स दिए थे। रिपोर्ट के मुताबिक, वे हर महीने करिश्मा कपूर को 10 लाख रुपये का भुगतान करते हैं। 

आदित्य चोपड़ा-पायल खन्ना
रानी मुखर्जी से शादी करने से पहले फिल्ममेकर आदित्य चोपड़ा ने अपनी बचपन की दोस्त पायल खन्ना से विवाह किया था। हालांकि, दोनों की शादी ज्यादा समय तक चल नहीं पाई और दोनों अलग हो गए। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पायल से तलाक लेने के बाद आदित्य ने उन्हें एलिमनी के तौर पर 50 करोड़ रुपये दिए थे। 

ऋतिक रोशन-सुजैन खान
साल 2013 में ऋतिक रोशन और सुजैन खान ने शादी के 13 साल बाद अलग होने का फैसला लिया था। मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया जाता है कि सुजैन खान ने तलाक के वक्त एलिमनी के तौर पर 400 करोड़ रुपये की मांग की थी। हालांकि, उन्हें 380 करोड़ रुपये दिए गए थे। बता दें, ऋतिक और सुजैन के तलाक की गिनती सिर्फ देश ही नहीं बल्कि दुनिया के सबसे महंगे तलाकों में होती है। लेकिन, अभी तक न ही ऋतिक की तरफ से और न ही सुजैन की तरफ से इस बात की पुष्टि की गई है।

प्रभुदेवा-रामलता
साल 1995 में प्रभुदेवा और रामलता ने पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ शादी की थी। हालांकि, शादी के 16 साल बाद दोनों ने अलग होने का फैसला किया। तलाक के वक्त रामलता ने कितनी एलिमनी मांगी थी ये बात तो अभी तक सामने नहीं आई है। लेकिन, कहा जाता है एलिमनी चुकाते-चुकाते प्रभुदेवा दिवालिया हो गए थे।