Mission Raniganj Trailer: धांसू है 'मिशन रानीगंज' का ट्रेलर, दमदार होगा अक्षय कुमार का कमबैक?
Mission Raniganj Movie Trailer: सच्ची घटनाओं पर आधारित इस फिल्म के ट्रेलर में दिखाया गया है कि कैसे सरदार जसवंत सिंह जी ने कुछ मजदूरों की जान बचाने के लिए अपनी जान तक दाव पर लगा दी।

फिल्म 'मिशन रानीगंज - द ग्रेट भारत रेस्क्यू' का ट्रेलर सोमवार (25 सितंबर) को रिलीज कर दिया गया है। सोशल मीडिया पर ट्रेलर को पोस्ट करते हुए अक्षय कुमार ने लिखा, "सरदार जसवंत सिंह गिल जी, यह ट्रेलर आपकी याद में आपकी बहादुरी को समर्पित है। आपकी याद में आपके संघर्ष को सलाम। रब रक्खा।" ट्रेलर दमदार है और कई फैंस का कहना है कि इस फिल्म के जरिए अक्षय जोरदार कमबैक करने के लिए तैयार हैं।
मिशन रानीगंज का धांसू ट्रेलर रिलीज
ट्रेलर में फिल्म की कहानी की एक अच्छी खासी झलक दी गई है। सच्ची घटनाओं पर आधारित इस फिल्म के ट्रेलर में दिखाया गया है कि कैसे सरदार जसवंत सिंह जी ने कुछ मजदूरों की जान बचाने के लिए अपनी जान तक दाव पर लगा दी। फिल्म के ट्रेलर में परिणीति चोपड़ा की बहुत छोटी सी झलक है। जहां तक VFX की बात है तो इसके लिए सोशल मीडिया पर फिल्म को सराहना मिल रही है। ट्रेलर लोगों के दिलों को छूने में कामयाब रहा है।
ट्रेलर पर कैसा है पब्लिक का रिस्पॉन्स?
एक यूजर ने X पर लिखा, "मिशन रानीगंज के ट्रेलर में VFX वर्क कमाल का है। यह फिल्म के पूरे सिनेमैटिक एक्सपीरियंस को और भी बेहतर बना देता है। टीम को बहुत-बहुत बधाई।" अक्षय कुमार ने ट्रेलर शेयर करते हुए जो पोस्ट लिखी है उससे प्रभावित होकर एक यूजर ने लिखा, "यह दिल को छू लेने वाला एक बहुत ही पॉजिटिव कमेंट था। सरदार जसवंत सिंह गिल जी की, बहादुरी और समर्पण वाकई कमाल की थी।" एक फैन ने लिखा- एयरलिफ्ट वाली वाइब्स आ गई।
अक्षय कुमार करेंगे दमदार कमबैक
फिल्म सिनेमाघरों में 6 अक्टूबर को रिलीज होगी और अक्षय कुमार फिर एक बार देशभक्त के किरदार में नजर आएंगे। बता दें कि अक्की इससे पहले भी कई बार सरदार का रोल प्ले कर चुके हैं। जहां तक बात है उनकी इस फिल्म की, तो दर्शकों को इससे काफी उम्मीदें हैं। वजह यह भी है कि अक्षय कुमार की पिछली कई फिल्में लगातार पिटती चली गई हैं। ऐसे में फैंस अक्षय की इस फिल्म से एक दमदार कमबैक की उम्मीद कर रहे हैं।
