Sidharth Malhotra: सिद्धार्थ मल्होत्रा से पैपराजी ने पूछा वेडिंग डेट पर सवाल, 'मजनू' ने ऐसे किया रिएक्ट
एक ओर जहां सिद्धार्थ इन दिनों अपनी फिल्म मिशन मजनू (Mission Majnu) को लेकर वाहवाही लूट रहे हैं तो दूसरी ओर कियारा आडवाणी (Kiara Advani) संग शादी की खबरों को लेकर भी खूब सुर्खियों में हैं।

बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ ही साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहते हैं। एक ओर जहां सिद्धार्थ इन दिनों अपनी फिल्म मिशन मजनू (Mission Majnu) को लेकर वाहवाही लूट रहे हैं तो दूसरी ओर कियारा आडवाणी (Kiara Advani) संग शादी की खबरों को लेकर भी खूब सुर्खियों में हैं। ऐसे में हाल ही में जब सिद्धार्थ, मिशन मजनू की सक्सेस पार्टी में पहुंचे तो पैप्स ने उनसे शादी पर सीधा सवाल पूछ लिया।
सिद्धार्थ ने किया इग्नोर
सिद्धार्थ मल्होत्रा हाल ही में मिशन मजनू की सक्सेस पार्टी में पहुंचे। इस पार्टी में रश्मिका मंदाना सहित कास्ट के और भी लोग मौजूद रहे। पार्टी के दौरान सिद्धार्थ मल्होत्रा पैपराजी के सामने आए और खूब पोज दिए। इस दौरान पैपराजी ने सिद्धार्थ मल्होत्रा से उनकी शादी की तारीख को लेकर सवाल पूछ लिया। पैप्स पूछने लगे- 'शादी कब है, शादी कब है?'इस पर सिद्धार्थ थोड़ा शरमा गए और सवाल को इग्नोर कर चले गए।
कियारा संग जुड़ता है सिद्धार्थ का नाम
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी बीते लंबे वक्त से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं, हालांकि आधिकारिक और सीधे तौर पर दोनों ने कभी भी इस बारे में खुलकर कुछ नहीं कहा। लेकिन कई बार इनडायरेक्ट तौर पर सिद्धार्थ- कियारा प्यार का इजहार कर चुके हैं। कहा जा रहा है कि जल्दी ही ये कपल शादी में बंध जाएगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक 6 फरवरी को सिद्धार्थ-कियारा शादी करेंगे।
कियारा और सिद्धार्थ के प्रोजेक्ट
कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की शादी की खबरों में कितनी सच्चाई है इस बारे में तो पुख्ता तौर पर कुछ कहा नहीं जा सकता है, लेकिन फैन्स इन खबरों से काफी खुश हैं। याद दिला दें कि कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने फिल्म शेरशाह में साथ काम किया है। फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी। बात दोनों के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की करें तो सिद्धार्थ के खाते में योद्धा फिल्में शुमार हैं। जबकि कियारा जल्दी ही सत्यप्रेम की कथा और एसवीसी 50 में जलवा बिखेरती नजर आएंगी।