Mika Singh Health Update Loss of 15 Crore Due to Throat Problem - Entertainment News India मीका सिंह की तबीयत बिगड़ने के चलते हुआ करोड़ों का नुकसान, बोले- 24 साल में पहली बार...., Entertainment Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Mika Singh Health Update Loss of 15 Crore Due to Throat Problem - Entertainment News India

मीका सिंह की तबीयत बिगड़ने के चलते हुआ करोड़ों का नुकसान, बोले- 24 साल में पहली बार....

Mika Singh Health Update: मीका सिंह ने हिंदुस्तान टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में कहा, "मेरे 24 साल लंबे करियर में ऐसा पहली बार हुआ है जब मुझे शोज पोस्टपोन करने पड़े हैं क्योंकि मेरी तबीयत ठीक नहीं है।"

Puneet Parashar लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीWed, 23 Aug 2023 10:32 PM
share Share
Follow Us on
मीका सिंह की तबीयत बिगड़ने के चलते हुआ करोड़ों का नुकसान, बोले- 24 साल में पहली बार....

सिंगर मीका सिंह पिछले कुछ वक्त से बीमार थे और बिगड़ी सेहत के चलते ही वह विदेश में ही फंस गए हैं। मीका सिंह को उनकी बिगड़ी सेहत के चलते अभी तक 15 करोड़ का नुकसान हो चुका है। सिंगर का कहना है कि उन्हें यह सब अपनी ही गलतियों के चलते भुगतना पड़ रहा है। दरअसल मीका सिंह के गले में इनफेक्शन हो गया है जिसकी वजह से वह इवेंट्स में परफॉर्म नहीं कर पा रहे हैं।

करियर में पहली बार हुआ है ऐसा
मीका सिंह ने बताया कि उन्होंने अपने शरीर को बिलकुल भी आराम नहीं दिया जिसके चलते मेरी तबीयत बिगड़ गई। मीका सिंह ने हिंदुस्तान टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में कहा, "मेरे 24 साल लंबे करियर में ऐसा पहली बार हुआ है जब मुझे शोज पोस्टपोन करने पड़े हैं क्योंकि मेरी तबीयत ठीक नहीं है। जब बात मेरी सेहत की हो तो मैं हमेशा बहुत सतर्क रहता हूं।"

गला खराब, नहीं कर पा रहे परफॉर्म
मीका सिंह ने कहा कि उन्होंने अमेरिका में बैक टू बैक शोज किए और बिना आराम किए काम करने के चलते उनकी तबीयत बिगड़ गई। मीका ने बताया कि एक परफॉर्मेंस के दौरान उन्हें कोल्ड हो गया और उनका गला भी काफी खराब हो गया। डॉक्टर के बताए एहतियातों के चलते अब मीका जहां हैं, बस वहीं पर ठहरे हुए हैं। वह ना तो ट्रैवल करके कहीं जा सकते हैं और ना ही शोज कर सकते हैं।

वर्ल्ड टूर पर निकले हुए हैं मीका सिंह
मालूम हो कि मीका सिंह इन दिनों अपने वर्ल्ड टूर पर हैं और उन्हें कई देशों में जाकर परफॉर्म करना था। हालांकि बिगड़ी तबीयत के चलते वह अभी तक अपना करोड़ों का नुकसान कर बैठे हैं। मीका सिंह ने कहा कि इस दौरान उन्हें कुछ लोगों ने बहुत सपोर्ट किया है क्योंकि उन्हें सीडी व लिप सिंग के जरिए गाने की इजाजत मिल गई।

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।