Hindi NewsEntertainment NewsMeToo Shatrughan Sinha would work with Subhash Ghai even if proven guilty and punished for it

#Metoo: शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा, सुभाष घई दोषी भी निकले तो भी साथ काम करूंगा

मीटू मूवमेंट के जरिए बॉलीवुड के कई एक्टर्स, फिल्ममेकर्स और सिंगर्स पर यौन शोषण के आरोप लगे हैं जिनमें फिल्ममेकर सुभाष गई का नाम भी शामिल है। लेकिन शत्रुघ्न सिन्हा सुभाष गई के दोषी साबित होने के बाद...

#Metoo: शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा, सुभाष घई दोषी भी निकले तो भी साथ काम करूंगा
नई दिल्ली, लाइव हिन्दुस्तान टीम Fri, 19 Oct 2018 04:48 PM
हमें फॉलो करें

मीटू मूवमेंट के जरिए बॉलीवुड के कई एक्टर्स, फिल्ममेकर्स और सिंगर्स पर यौन शोषण के आरोप लगे हैं जिनमें फिल्ममेकर सुभाष गई का नाम भी शामिल है। लेकिन शत्रुघ्न सिन्हा सुभाष गई के दोषी साबित होने के बाद भी उनके साथ काम करते हुए नजर आ सकते हैं। दरअसल, हाल ही में हिन्दुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू के दौरान शत्रुघ्न से पूछा गया कि आपके दोस्त शुभाष घई पर मीटू के तहत यौन शोषण का आरोप लगा है तो शत्रुघ्न ने कहा, 'अभी वो गिल्टी साबित नहीं हुए हैं। हां, लेकिन मैं इस मीटू अभियान को सपोर्ट करता हूं। मैं हर महिला की इज्जत करता हूं।' 

उसके बाद उनसे पूछा गया कि आपने सुभाष घई के साथ कई फिल्मों में काम किया है तो आगे क्या आप उनके साथ फिर काम करेंगे तो शत्रुघ्न ने कहा, 'क्यों नहीं...अगर वो बेकसूर हैं तो मैं उनके साथ काम करूंगा और अगर वो दोषी भी होते हैं और उन्हें सजा मिलती है तो भी मैं उनके साथ काम करूंगा। संजय दत्त ने भी जेल में सजा काटकर वापस फिल्मों में अच्छा काम किया है।'

उनसे फिर पूछा गया कि तमाम स्टार्स मीटू के आरोपियों के साथ काम करने से मना कर रहे हैं तो उन्होंने कहा, 'ये सब तो ढकोसलेबाजी है और मैं ये सब नहीं समझ पाता। लोगों को संजय दत्त के साथ काम करने से दिक्कत नहीं थी जो कि दोषी पाए गए थे, लेकिन उन्हें उस आदमी से दिक्कत है जिस पर आरोप अभी साबित भी नहीं हुए हैं। क्यों बस इसलिए कि वो लोग मीटू मूवमेंट के हीरो दिख सकें।'

खुद पर लगे आरोपों पर ये बोले थे सुभाष घई
 
कुछ दिनों पहले सुभाष घई ने ट्वीट किया था, 'मैं इस अभियान का बड़ा समर्थक हूं लेकिन मुझे डर है कि लोग कुछ समय के फेम के लिए इसका उपयोग करके इसके महत्व को खत्म कर देंगे। कुछ लोग मेरे सम्मान को ठोस पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं जो बेहद दुखद है। मेरे वकील इन मामलों को देखेंगे।'

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
ऐप पर पढ़ें