नसीरुद्दीन शाह ने 'द केरल स्टोरी' को बताया था खतरनाक, मनोज तिवारी ने नीयत पर उठाया सवाल
'द केरल स्टोरी' को लेकर नसीरुद्दीन शाह ने एक खतरनाक ट्रेंड बताया। उन्होंने कहा था कि उनका फिल्म देखने का कोई इरादा नहीं है। अब इस पर भोजपुरी एक्ट्रेस मनोज तिवारी ने निशाना साधा है।

'द केरल स्टोरी' को लेकर फिल्म कलाकारों की राय बंटी हुई दिखी है। नसीरुद्दीन शाह ने हाल ही में फिल्म की सफलता को खतरनाक बताया और इसकी तुलना नाजी जर्मनी से की। उन्होंने यह भी कहा कि एक वक्त था जब हिटलर फिल्म निर्माताओं को नेता की प्रशंसा करने वाली फिल्म बनाने के लिए कहते थे। नसीरुद्दीन शाह के बयान को लेकर भोजपुरी एक्टर मनोज तिवारी ने उन पर निशाना साधा है। उन्होंने उनकी मंशा परर सवाल उठाए और कहा कि अगर उन्हें दिक्कत है तो वह कोर्ट जा सकते हैं।
नसीरुद्दीन शाह पर भड़के मनोज तिवारी
सुदीप्तो सेन की फिल्म 'द केरल स्टोरी' का मनोज तिवारी ने सपोर्ट किया। टीवी चैनल आज तक से बात करते हुए मनोज तिवाारी ने कहा, 'नसीरुद्दीन शाह बहुत अच्छे एक्टर हैं लेकिन उनकी नीयत अच्छी नहीं है। मैं बहुत दुख के साथ यह बात बोल रहा हूं। नसीरुद्दीन साहब जब इस देश में फिल्में बनती थीं और दिखाया जाता था कि परचून पर बैठा बनिया हर लड़की को गंदी नजर से देखता था, उस दिन आपने कुछ भी नहीं बोला।'
कोर्ट जाने की दी सलाह
मनोज तिवारी ने आगे कहा कि 'द केरल स्टोरी फैक्ट के आधार पर बनी है। अगर नसीरुद्दीन शाह को दिक्कत है तो वह कोर्ट जा सकते हैं। आप झुठला सकते हैं कि कश्मीर फाइल्स और केरल स्टोरी फैक्ट पर बनी हैं। बात करना आसान है लेकिन उन्होंने जो अपना परिचय दिया है वह एक भारतीय, एक इंसान के रूप में अच्छा नहीं है।'
क्या बोले थे नसीरुद्दीन शाह
बता दें कि इससे पहले इंडिया टुडे से बात करते हुए नसीरुद्दीन शाह ने कहा था, 'भीड़ अफवाह और फराज तीनों फिल्में फ्लॉप हो गईं। लोग उन्हें देखने नहीं पहुंचे लेकिन द केरल स्टोरी देखने जा रहे हैं। यह खतरनाक ट्रेंड है। मैंने फिल्म नहीं देखी है और ना ही देखने का इरादा है। मैंने पहले ही इसके बाररे में बहुत पढ़ लिया है।'
बता दें कि अदा शर्मा स्टारर फिल्म 'द केरल स्टोरी' ने बॉक्स ऑफिस पर 230 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। यह अभी भई सिनेमाघरों में लगी हुई है।
