Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Mandakini shares old days said actresses used only for a few songs and romantic scenes

मंदाकिनी ने अपने दौर को याद कर कहा- ‘तब अभिनेत्रियों को इस्तेमाल किया जाता था’

अभिनेत्री मंदाकिनी को फिल्म ‘राम तेरी गंगा मैली‘ के लिए जाना जाता है। मंदाकिनी ने अपने दौर की बातें शेयर की हैं। उन्होंने कहा कि उस वक्त में अभिनेत्रियों को केवल गानों और कुछ सीन के लिए ही लिया जाता थ

Shrilata लाइव हिंदुस्तान, मुंबईMon, 12 Sep 2022 05:22 PM
share Share

80 के दशक की पॉपुलर अभिनेत्री मंदाकिनी को फिल्म ‘राम तेरी गंगा मैली‘ के लिए जाना जाता है। राज कपूर की इस फिल्म में मंदाकिनी बेहद बोल्ड अंदाज में नजर आई थीं। इसके बाद उन्होंने कुछ और फिल्में कीं लेकिन वो कुछ खास चली नहीं और जल्द ही उन्होंने इंडस्ट्री से दूरी बना ली। अब वह फिर से वापसी करना चाहती हैं। मंदाकिनी ने अपने दौर की बातें शेयर की हैं। उन्होंने कहा कि उस वक्त में अभिनेत्रियों को केवल गानों और कुछ सीन के लिए ही लिया जाता था। 

कितनी मिलती थी फीस


मंदाकिनी का पिछले महीने गाना ‘मां ओ मां‘ आया था। इसमें उनके बेटे राबिल ठाकुर ने डेब्यू किया। अब पिंकविला के साथ एक इंटरव्यू में मंदाकिनी ने कहा, ‘उन दिनों अभिनेत्रियों की ज्यादा डिमांड नहीं होती थी। उन्हें केवल कुछ गानों और रोमांटिक सीन के लिए इस्तेमाल किया जाता था।‘ मंदाकिनी आगे कहती हैं, ‘जब हम फिल्मों में काम करते थे पूरी फिल्म के हमें 1 से 1.5 लाख रुपये मिलते थे।‘

फिल्मों में करना चाहती हैं काम


फिल्मों में वापसी को लेकर मंदाकिनी ने कहा कि बच्चे जब बड़े हो गए तो उन्होंने इस बारे में सोचना शुरू किया। वह कहती हैं, ‘मेरे दिमाग में ये था कि मेरे बच्चे अब बड़े हो गए हैं तो मैं एक्टिंग में वापसी कर सकती हूं।‘

म्यूजिक वीडियो पर क्या बोलीं


बीते महीने हिन्दुस्तान टाइम्स के साथ एक इंटरव्यू में मंदाकिनी ने कहा था, ‘लंबे समय से वापसी को लेकर मेरे दिमाग में था। तभी मेरी मुलाकात साजन से हुई। हम एक दूसरे को काफी समय से जानते थे। उन्हें अच्छा लगा कि मैं वापसी करना चाहती हूं और वह ये म्यूजिक वीडियो का आइडिया लेकर आए।‘  
 

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें