Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़mallika sherawat big statement on rape cases

रेप की घटनाओं पर भड़कीं मल्लिका शेरावत ने दिया ये बयान

मल्लिका शेरावत ने भारत में दुष्कर्म के बढ़ते मामलों पर अपना आक्रोश व्यक्त किया है। उन्होंने कहा है कि भारत 'महात्मा गांधी की भूमि' से 'सामूहिक दुष्कर्मियों की भूमि' बन गया...

रेप की घटनाओं पर भड़कीं मल्लिका शेरावत ने दिया ये बयान
मुंबई, एजेंसी Thu, 26 April 2018 08:15 PM
हमें फॉलो करें

मल्लिका शेरावत ने भारत में दुष्कर्म के बढ़ते मामलों पर अपना आक्रोश व्यक्त किया है। उन्होंने कहा है कि भारत 'महात्मा गांधी की भूमि' से 'सामूहिक दुष्कर्मियों की भूमि' बन गया है।

दरअसल, मल्लिका ने बुधवार को 'दास देव' की विशेष स्क्रीनिंग के मौके पर मीडिया से बात कर रही थीं। मल्लिका ने कहा, 'मुझे लगता है कि इस देश में महिलाओं और बच्चों के साथ जो हो रहा है, वह वाकई शर्मनाक है। गांधी की भूमि से हम सामूहिक दुष्कर्मियों की भूमि में बदल गए हैं और मुझे लगता है कि वह मीडिया ही है, जिसके पास वास्तविक ताकत है, इसलिए अब सारी उम्मीदें मीडिया पर हैं।'

मल्लिका ने आगे कहा, 'अगर ये खबरें मीडिया की नजरों में न आती तो इन मामलों के बारे में कोई नहीं जान पाता। मुझे लगता है कि मीडिया के दवाब के कारण ही नए कानून लागू किए गए। इसलिए हमें मीडिया का शुक्रगुजार होना चाहिए।'

सुधीर मिश्रा निर्देशत 'दास देव' के बारे में मल्लिका ने कहा, 'मैंने फिल्म का ट्रेलर देखा। मैं सुधीर मिश्रा की फिल्मों की प्रशंसक हूं और मैं उन्हें बतौर निर्देशक प्यार करती हूं।'

मल्लिका ने अपनी अपकमिंग फिल्मों के बारे में कहा, 'एक अंतरार्ष्ट्रीय धारावाहिक है जिसे भारत में बनाने के लिए मैंने अधिकार खरीद लिए हैं... जैसे '24' (अमेरिकी) सीरीज का भारत में निर्माण हुआ था। मैं इसकी घोषणा बहुत जल्द करने वाली हूं। उस शो को एमी पुरस्कार मिला था।'

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
ऐप पर पढ़ें