मलाइका-अरबाज की जिंदगी में दबंग तक सब था ठीक, बताया क्यों हो गया तलाक
Moving In With Malaika: मलाइका अरोड़ा ने शो पर फराह खान के सामने खुलासा किया कि शादी के लिए उन्होंने अरबाज को प्रपोज किया था। वहीं यह भी बताया कि क्या वजह थी जिसने दोनों को अलग कर दिया।

इस खबर को सुनें
मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान के तलाक की खबर हर किसी के लिए काफी शॉकिंग थी। दोनों के अलग होने की वजह क्या है, यह लोगों को नहीं पता। हालांकि मलाइका और अरबाज बीच-बीच में कुछ इंटरव्यूज में इस पर बोलते रहे हैं। अब मलाइका अपने शो मूविंग इन मलाइका में जिंदगी के कई अनछुए पहलुओं पर बात कर रही हैं। सोमवार को इसका पहला एपिसोड आ चुका है। इसमें मलाइका ने फराह खान से अपने तलाक पर बात की। उन्होंने बताया कि दबंग फिल्म तक उनके और अरबाज के बीच सब सही थी। इसके बाद चीजें बिगड़ीं। मलाइका ने अरबाज की तारीफ भी की। बताया कि कोई भी सिचुएशन हो, जरूरत में वह साथ खड़े रहते हैं।
मलाइका ने किया था अरबाज को प्रपोज
मलाइका अरोड़ा ने बताया कि उन्होंने अरबाज को शादी के लिए प्रपोज किया था। वह फराह खान से बोलीं, मेरी शादी बहुत जल्दी हो गई थी। उस वक्त मैं काफी यंग थी। मैं शादी करना चाहती थी क्योंकि मैं घर से बाहर निकलना चाहती थी। आप मानो या न मानो पर मैं थी जिसने अरबाज को प्रपोज किया था। इस पर फराह बोलती हैं, क्या? ये बात तो किसी को नहीं पता थी। मलाइका बोलती हैं, किसी को नहीं पता। मैंने प्रपोज किया था न कि अरबाज ने। असल में दूसरी वजह थी। मैंने कहा था, मैं शादी करना चाहती हूं, क्या तुम तैयार हो? और बड़े प्यार से वह मुझसे बोले, तुमने दिन औऱ जगह चुन ली। इस पर फराह बोलीं, अरबाज मेरा स्वीटहार्ट है।
बताया, क्यों हुईं अलग
मलाइका ने बताया, मैं जानती हूं आप उन्हें कितना प्यार करती हो। वह बहुत अच्छे इंसान हैं। मैं आज जो हूं उन्होंने ही बनने दिया। मुझे लगता है कि आज मैं जो हूं, बहुत कुछ इस वजह से भी कि उन्होंने बनने दिया। मलाइका ने याद किया कि वे कैसे अलग हुए, हम अलग हो गए। हम बहुत यंग थे। मैं बहुत यंग थी। मुझे लगता है कि मैं भी बदल गई। मैं जिंदगी में अलग चीजें चाहती थी। मुझे कहीं न कहीं लगा कि उन चीजों की कमी है। मैं आगे बढ़ गई। मुझे लगा कि ऐसा शायद तभी हो पाएगा जब मैं कुछ बंधन तोड़ दूंगी।
दबंग तक था सब ठीक
मलाइका बोलीं, मुझे लगता है कि आज हम बेहतर इंसान हैं। अब हम जो हैं, उसके लिए एक-दूसरे का सम्मान करते हैं। साथ में हमारा एक बच्चा है। इस सच को कभी बदला नहीं जा सकता। पर मुझे लगता है कि अब हम पहले से ज्यादा बेहतर इंसान हैं। पहले हम बहुत चिड़चिड़े थे। हमें गुस्सा आ जाता था। हम गुस्सा हो जाते थे, नाराज रहने वाले लोग थे। फराह बोलीं, दबंग तक सब ठीक था। इसके बाद मुझे मतभेद लगे। मलाइका इमोशनल होकर रोने लगीं। उन्होंने, फराह, करण जौहर जैसे कुछ ही लोग थे जिन्होंने कहा था कि कुछ भी हो वे मुझे प्यार करते हैं।