मलाइका ने शेयर किया अपने जिम का ऐसा वीडियो, सोशल मीडिया पर हो गया Viral
मलाइका अरोड़ा की फिटनेस के सभी फैन हैं। 44 साल की उम्र में मलाइका ने खुद को जिस तरह फिट रखा है वो वाकई काबिलेतारीफ है। अब हाल ही में मलाइका ने अपना एक वीडियो शेयर किया है जिसे देखकर फैन्स भी चौंक गए...
मलाइका अरोड़ा की फिटनेस के सभी फैन हैं। 44 साल की उम्र में मलाइका ने खुद को जिस तरह फिट रखा है वो वाकई काबिलेतारीफ है। अब हाल ही में मलाइका ने अपना एक वीडियो शेयर किया है जिसे देखकर फैन्स भी चौंक गए हैं। दरअसल, इस वीडियो में मलाइका एक्सरसाइज करती दिखाई दे रही हैं। लेकिन ये वीडियो देखकर साफ पता चल रहा है कि एक्सरसाइज करना इतना आसान नहीं है। देखें वीडियो-
मलाइका के साथ शादी की खबरों पर अर्जुन ने कही थी ये बात...
वैसे बता दें कि मलाइका इन दिनों अर्जुन कपूर के साथ शादी की खबरों को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। कुछ दिनों पहले ही अर्जुन से जब दोनों की शादी की खबरों को लेकर पूछा था तो उन्होंने कहा था, 'अभी मैं शादी नहीं कर रहा। अगर मैं शादी करूंगा तो इस बारे में खुलकर बात करूंगा। इसे छिपाने की मेरे पास कोई वजह नहीं है। ये ऐसा नहीं है कि मैं इसे लोगों से छिपा सकूं। अगर आज मैं अपने बारे में कुछ नहीं छिपाता हूं तो अपनी शादी की बात क्यों छिपाऊंगा।'
अर्जुन ने कहा था, 'मैं अभी काम कर रहा हूं। अभी मैं शादी करने के मूड में नहीं हूं। दुनिया क्या कहती है मैं इसकी परवाह नहीं करता। मुझे लगता है कि समय से पहले कोई काम करना बेवकूफी है।'
अर्जुन ने ये भी बताया था कि उनकी पर्सनल लाइफ को लेकर आ रही खबरों से वो वाकिफ हैं और ये सब उन्हें परेशान नहीं करती।