अरबाज खान से तलाक का फैसला लेना मलाइका अरोड़ा के लिए था बेहद मुश्किल, कहा- ‘इसका असर परिवार पर...’
मलाइका अरोड़ा अपने बिंदास अंदाज के लिए जानी जाती हैं। फिल्मों में आइटम नंबर हो या उनका एयरपोर्ट और जिम लुक, देखते ही देखते वायरल हो जाता है। मलाइका अपनी निजी जिंदगी को लेकर खूब सुर्खियों में रहती...

इस खबर को सुनें
मलाइका अरोड़ा अपने बिंदास अंदाज के लिए जानी जाती हैं। फिल्मों में आइटम नंबर हो या उनका एयरपोर्ट और जिम लुक, देखते ही देखते वायरल हो जाता है। मलाइका अपनी निजी जिंदगी को लेकर खूब सुर्खियों में रहती हैं। वह इन दिनों अभिनेता अर्जुन कपूर को डेट कर रही हैं। दोनों बी-टाउन के चर्चित कपल में से हैं। 2017 में मलाइका ने अरबाज खान से तलाक ले लिया था। वह वक्त उनके लिए काफी मुश्किलों भरा था। मलाइका का मानना है कि योगा की मदद से उन्हें उससे उबरने में मदद मिली।
आसान नहीं था फैसला लेना
मलाइका का कहना है कि हमारे समाज में खासकर महिलाओं को हमेशा जज किया जाता है। उनके कपड़ों से लेकर उम्र तक पर कमेंट किए जाते हैं। तलाक का फैसला लेना उनके लिए किसी भी तरह से आसान नहीं था क्योंकि इसका असर ना केवल उन पर बल्कि उनके परिवार वालों पर भी होना था।
परिवार के बारे में सोचा
बॉलीवुड बबल से बात करते हुए मलाइका ने निजी जिंदगी की परेशानियों के बारे में कहा, 'मैं अपने निजी संघर्षों से गुजरी हूं। मैं अलगाव से गुजरी, मुझे पारिवारिक दबावों का सामना करना पड़ा। मैं इससे गुजरी कि मेरा बच्चा इससे कैसे निपटेगा, मैं इससे कैसे निपटूंगी, सोसाइटी का कैसा रिएक्शन होगा, क्या मैं काम कर पाऊंगी? ये सारे विचार मेरे दिमाग में घूम रहे थे। मुझे लगता है कि यह मेरी जिंदगी का सबसे मुश्किल पल था क्योंकि यह मेरे जीवन में बहुत बड़ा उथल-पुथल भरा था। बदलाव से मुझे डील करना था। इसमें केवल मैं शामिल नहीं थी। इसमें मेरा परिवार भी शामिल था। मेरा बच्चा भी शामिल था। इसमें और भी कई पहलू थे।'
योगा से मिली मदद
मलाइका ने आगे कहा, 'जैसा कि मैंने कहा यह फैसला मेरे आस-पास के लोगों की जिंदगी को भी प्रभावित करने वाला था। जब इसे 'मैं' कहती हूं तो आखिर में 'हम' दो लोग थे। एक कपल के रूप में, एक पति और एक पत्नी के रूप में हमने मिलकर फैसला किया जो कि सही था। लेकिन निश्चित रूप से यह मेरी जिंदगी का सबसे मुश्किल भरे दिन थे जहां मैंने शायद योगा, मेडिटेशन की ओर रुख किया। इससे मुझे मदद मिली।'
बता दें कि हाल ही में मलाइका और अर्जुन कपूर के ब्रेकअप की खबरें भी आई थीं जिससे कपल ने इनकार कर दिया।