Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Malaika Arora Answer on being judged for her outfits Bold Photos and Bikini Look - Entertainment News India

मलाइका अरोड़ा का बोल्ड कपड़े पहनने पर जवाब, स्कर्ट की लंबाई के आधार पर जज करना गलत

बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा अपने विचारों को लेकर काफी मुखर रही हैं। अपने हालिया इंटरव्यू में उन्होंने अपने आउटफिट को लेकर जज किए जाने पर अपनी प्रतिक्रिया दी। मलाइका ने बताया कि किस तरह महिलाओं को...

Puneet Parashar टीम, लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीSun, 23 Jan 2022 09:49 AM
हमें फॉलो करें

बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा अपने विचारों को लेकर काफी मुखर रही हैं। अपने हालिया इंटरव्यू में उन्होंने अपने आउटफिट को लेकर जज किए जाने पर अपनी प्रतिक्रिया दी। मलाइका ने बताया कि किस तरह महिलाओं को उनके कपड़ों और फिजीक के लिए जज किया जाता है। एक्ट्रेस ने कहा कि ड्रेसिंग हर किसी की निजी चॉइज है, ये फैसला उनका है कि वो किस तरह के कपड़े पहनना चाहते हैं। 

स्कर्ट की लंबाई को लेकर कही ये बात
मलाइका ने कहा, 'मैं बेवकूफ या पागल नहीं हूं, मुझे पता है कि मुझ पर क्या अच्छा लगेगा।' बॉलीवुड बबल के साथ बातचीत में मलाइका अरोड़ा ने कहा, 'एक औरत को हमेशा उसकी स्कर्ट की लंबाई के आधार पर या उसकी नेकलाइन की गहराई आधार पर जज किया जाता है। मैं ऐसे जिंदगी नहीं जी सकती कि लोग मेरी हेमलाइन या नेकलाइन के बारे में क्या कहते हैं।'

कपड़ों को लेकर सबकी अपनी है चॉइज
मलाइका ने कहा, 'ड्रेसिंग बहुत पर्सनल चॉइज है। आप कोई खास सोच रख सकते हैं लेकिन हो सकता है कि वो मुझे ना जमे। मैं अपना तरीका सब पर लागू नहीं कर सकती। मेरी निजी चॉइज मेरी निजी चॉइज होनी चाहिए और सामने वाले के लिए भी ऐसा ही होना चाहिए। ताकि मैं किसी पर फैसला नहीं सुना सकूं कि सुनो तुमने  ऐसे कपड़े क्यों पहन रखे हैं?'

मैं बेवकूफ या पागल नहीं हूं
मलाइका अरोड़ा ने कहा, 'मैं सहज महसूस करती हूं, और आखिर में मैं बेवकूफ या पागल नहीं हूं। अगर कल को मुझे लगेगा कि चीजें कुछ ज्यादा ही हो रही हैं तो मैं ऐसा नहीं करूंगी। लेकिन फिर से वही कहना चाहूंगी कि ये मेरा चुनाव है। अगर मैं अपने शरीर, पहनावे और बाकी चीजों को लेकर कंफर्टेबल हूं तो आपको भी दायरे में रहना चाहिए।'

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
ऐप पर पढ़ें