Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Maha Sikh Association Said Depiction of tragic events in commercial way foment ill feelings to The Kashmir Files director Vivek Agnihotri for The Delhi Files - Entertainment News India

The Delhi Files के लिए चर्चा में विवेक अग्निहोत्री, सिख संगठन बोले- समाज की शांति भंग करने से बचना चाहिए

विवेक अग्निहोत्री के 'द दिल्ली फाइल्स' (The Delhi Files) की घोषणा करने के कुछ दिन बाद महाराष्ट्र सिख एसोसिएशन ने सोमवार को कहा कि फिल्मकारों को 'समाज की शांति भंग करने से बचना चाहिए।'

Avinash Singh Pal हिन्दुस्तान, मुंबईMon, 18 April 2022 10:34 PM
हमें फॉलो करें

निर्देशक विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) कुछ वक्त पहले तक उनकी फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स'(The Kashmir Files)  को लेकर खूब चर्चा में थे और वाहवाही भी लूट रहे थे। फिल्म को दर्शकों से खूब सपोर्ट और प्यार मिला, जिसके बाद विवेक ने अपनी अगली फिल्म 'द दिल्ली फाइल्स'(The Delhi Files) का ऐलान किया। फिल्म के निर्माण की घोषणा करने के कुछ दिन बाद महाराष्ट्र सिख एसोसिएशन ने सोमवार को कहा कि फिल्मकारों को 'समाज की शांति भंग करने से बचना चाहिए।'

सिख एसोसिएशन की प्रेस विज्ञप्ति
विवेक अग्निहोत्री ने बीते सप्ताह अपनी नई फिल्म के निर्माण की घोषणा की थी। ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि फिल्म 1984 में हुए सिख विरोधी दंगे पर आधारित होगी लेकिन अभी तक निर्देशक ने विषयवस्तु की पुष्टि नहीं की है। महाराष्ट्र सिख एसोसिएशन ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि वह 'रचनात्मक अभिव्यक्ति और व्यक्तिगत लाभ के लिए सिख दंगों जैसी मानवीय त्रासदी का व्यवसायीकरण करने का कड़ाई से विरोध करता है।' इस पर विवेक अग्निहोत्री ने कहा कि एक फिल्मकार के रूप में उन्हें खुद को व्यक्त करने का और उनकी अंतरात्मा जिस प्रकार उन्हें दिशा देती है वैसी फिल्म बनाने का अधिकार है। उन्होंने यह भी कहा कि उन्होंने फिल्म की विषयवस्तु का खुलासा अभी नहीं किया है। 

विवेक बोले- मैं एक भारतीय हूं...
विवेक ने  कहा, 'मुझे नहीं पता यह कौन सा संगठन है। मैं एक भारतीय हूं, मैं एक संप्रभु देश में रहता हूं जिसने मुझे यह अधिकार दिया है कि मैं जिस तरह खुद को व्यक्त करना चाहूं, कर सकता हूं। मैं वह बनाऊंगा जो मैं बनाना चाहता हूं, जो मेरी अंतरात्मा कहती है। मैं किसी संगठन या किसी का सेवक नहीं हूं। मैंने अभी यह खुलासा तक नहीं किया है कि मैं क्या बनाने जा रहा हूं, क्यों बनाने जा रहा हूं। लोग कयास लगा रहे हैं, जो वो कर सकते हैं। लेकिन अंत में सीबीएफसी को यह तय करना है कि मैं किस तरह की फिल्म बनाऊंगा और उसे रिलीज करना चाहिए या नहीं।' 

कौन- क्या है महाराष्ट्र सिख एसोसिएशन
महाराष्ट्र सिख एसोसिएशन खुद को राज्य में सिख समुदाय का सामाजिक, सांस्कृतिक, शैक्षणिक, खेल और धार्मिक कार्य करने वाला संगठन बताता है। संगठन की ओर से कहा गया कि अग्निहोत्री को 'द कश्मीर फाइल्स' से उपजे  'विवाद और प्रचार से बल मिला है' और अब वह 1984 के दंगों जैसी मानवीय त्रासदी का व्यवसायीकरण करना चाहते हैं। गौरतलब है कि हाल ही में विवेक चेन्नई में दिए अपने बयान के कारण चर्चा में थे।
 

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
ऐप पर पढ़ें