Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Madhuri Dixit reveals about Sanjay Dutt in kalank promotion

माधुरी दीक्षित ने संजय दत्त को लेकर किया खुलासा,'कलंक' सेट पर दोनों के बीच होती थी ये बातचीत

बॉलीवुड फिल्म मेकर करण जौहर की फिल्म कलंक (Kalank) का ट्रेलर और गाने रिलीज होने के बाद फैंस को अब फिल्म का इंतजार है। इस फिल्म में संजय दत्त (Sanjay Dutt) जल्द ही माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) के...

माधुरी दीक्षित ने संजय दत्त को लेकर किया खुलासा,'कलंक' सेट पर दोनों के बीच होती थी ये बातचीत
लाइव हिन्दुस्तान टीम नई दिल्लीSat, 13 April 2019 12:15 PM
हमें फॉलो करें

बॉलीवुड फिल्म मेकर करण जौहर की फिल्म कलंक (Kalank) का ट्रेलर और गाने रिलीज होने के बाद फैंस को अब फिल्म का इंतजार है। इस फिल्म में संजय दत्त (Sanjay Dutt) जल्द ही माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) के साथ 25 साल बाद नजर आने वाले हैं। इस फिल्म को रिलीज होने में महज 5 दिन बचे हैं। फिल्म का रिलीज डेट बेहद करीब आने के बाद माधुरी दीक्षित ने फिल्म सेट पर संजय दत्त के व्यावहार को लेकर खुलासा किया है। एक्ट्रेस ने साथ ही साथ यह भी बताया कि कलंक के सेट पर संजय और उनके के बीच किन बातों को काफी डिस्कनश होता था।

मुंबई मिरर को दिए इंटरव्यू में माधुरी ने कहा कि मुझे और संजय को एक-दूसरे की टांग खींचने में मजा आता है। माधुरी ने आगे कहा कि हम दोनों के पास बच्चे हैं तो हम दोनों बच्चों के बारें में और उनकी एजुकेशन को लेकर काफी बातचीत करते थे। उनके साथ काम करना शानदार था। माधुरी ने यह भी खुलासा किया कि उन्होंने बिना स्क्रिप्ट पढ़े ही फिल्म साइन कर ली क्योंकि करण उनके करीबी दोस्त हैं। 

सारा ने दिशा पाटनी को किया रिप्लेस, विराट कोहली के साथ कर सकती हैं ऐड!

बता दें कि एक दौर में संजय और माधुरी के रिश्ते को लेकर काफी बातें होती रहीं। लेकिन दोनों ने कभी इस रिश्ते को स्वीकार नहीं किया था। एक साथ दोनों ने काफी हिट फिल्में दी। साथ ही माधुरी इस फिल्म के बारे में कहती हैं कि यह उनकी डेस्टिनी में था कि दोनों साथ काम करें। आपको बता दें कि माधुरी-संजय इससे पहले फिल्म खलनायक और फिल्म साजन में एक साथ काम किया था। 

कलंक 17 अप्रैल को रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म में संजय-माधुरी के अलावा आलिया भट्ट, वरुण धवन, सोनाक्षी सिन्हा- आदित्य रॉय कपूर नजर आने वाले हैं।

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें