फोटो गैलरी

Hindi News Entertainment NewsMadhuri Dixit recalls being called too skinny before Tezaab happened share experience about her career

माधुरी दीक्षित को 'दुबली' कहा जाता था, फिर 'तेजाब' से पलटी किस्मत

बॉलीवुड इंडस्ट्री की दिग्गज एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित ने अपनी एक्टिंग से लोगों से दिलों में खास जगह बनाई है। उन्होंने बॉलीवुड को कई बेहतरीन फिल्में दी लेकिन उनका यह इतना आसान नहीं था। करियर की शुरुआत...

माधुरी दीक्षित को 'दुबली' कहा जाता था, फिर 'तेजाब' से पलटी किस्मत
Kamtaलाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीTue, 26 May 2020 02:45 PM
ऐप पर पढ़ें

बॉलीवुड इंडस्ट्री की दिग्गज एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित ने अपनी एक्टिंग से लोगों से दिलों में खास जगह बनाई है। उन्होंने बॉलीवुड को कई बेहतरीन फिल्में दी लेकिन उनका यह इतना आसान नहीं था। करियर की शुरुआत में उन्हें छोटे मोटे रोल मिलते थे। कोई पहचान नहीं थी। यहां तक कि फिल्म तेजाब से पहले तक कहा जाता था कि वह बहुत दुबली हैं, लेकिन इन सब बातों को छोड़कर उन्होंने अपना काम जारी रखा और बन गईं फिल्म इंडस्ट्री की धक धक गर्ल।

पिंकविला के साथ इंटरव्यू के दौरान माधुरी ने कहा, 'मैंने पहली फिल्म अबोध में काम किया, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई। इसके बाद मैं कॉलेज करने लगी, लेकिन उस वक्त मुझे एक्टिंग का कीड़ा काट चुका था। मुझे एक्टिंग और कैमरे के सामने रहना अच्छा लगता था। मैंने 2-3 फिल्में जैसे अवारा बाप, स्वाति में छोटे छोटे रोल किए।'

'बंटी और बबली' के 15 साल पूरे होने पर बिग बी ने बेटे और बहू के साथ शेयर की फोटो, साथ ही लिखा यह मैसेज

उन्होंने आगे कहा, 'एक समय ऐसा आता है जब आपको निर्णय लेना पड़ता है। आप दुविधा में नहीं रह सकते हैं। उस समय आपको तय करना होता है कि आप करना क्या चाहते हैं और यह तब हुआ जब मैंने कर्मा में एक गाना किया। उस समय चूंकि मैं फिल्म इंडस्ट्री से नहीं थी तब समझ नहीं आता था कि छोटे या फिर बड़े रोल का क्या मतलब होता है। यह कितना मायने रखता है। लेकिन सुभाष जी ने मुझसे कहा कि अगर मैं छोटे रोल करना बंद कर दूं तो वह मुझे अपनी फिल्म में कास्ट करेंगे। वह फिल्म थी राम लखन। फिर मैंने तय किय मैं अपना पूरा समय इसी काम में दूंगी।'

पिता की बर्थ एनिवर्सरी पर रितेश देशमुख ने शेयर किया वीडियो, देखकर हो जाएंगे इमोशनल

माधुरी ने बताया कि उस समय मुझे कहा जाता था कि मैं बहुत दुबली हूं, लेकिन मैं बस काम करती गई। इसके बाद जब मैंने फिल्म तेजाब में काम किया तब उन लोगों के लिए यह मायने नहीं रखता था कि मैं दुबली हूं या नहीं। फिर सब कुछ ठीक हो गया।

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े