फोटो गैलरी

Hindi News Entertainment Newslock upp Ali Merchant entry as wild card reaction of Sara Khan getting annoyed Entertainment News India

Lock Upp में अली मर्चेंट की एंट्री, एक्स हसबैंड को देखते ही सारा खान का ऐसा था रिएक्शन

कंगना रनौत के शो ‘लॉकअप’ में पहले वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट की एंट्री हो गई है। टीवी एक्टर अली मर्चेंट ‘लॉकअप’ के नए कैदी होंगे। लाइव स्ट्रीमिंग में अली मर्चेंट की एंट्री को...

Lock Upp में अली मर्चेंट की एंट्री, एक्स हसबैंड को देखते ही सारा खान का ऐसा था रिएक्शन
Shrilataलाइव हिन्दुस्तान,मुंबईMon, 14 Mar 2022 03:06 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

कंगना रनौत के शो ‘लॉकअप’ में पहले वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट की एंट्री हो गई है। टीवी एक्टर अली मर्चेंट ‘लॉकअप’ के नए कैदी होंगे। लाइव स्ट्रीमिंग में अली मर्चेंट की एंट्री को दिखाया जा चुका है। यह एपिसोड आज आएगा। अली मर्चेंट, सारा खान के एक्स हसबैंड हैं। वह शो के 14वें कैदी होंगे। मेकर्स शो को रोचक बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते जिससे दर्शक जुड़े रहे। शो को दो हफ्ते से ज्यादा वक्त हो चुका है। अभी तक 2 लोग बाहर हो गए हैं। वहीं दोनों टीमों के सदस्यों की भी अदला-बदली कर दी गई है। अली मर्चेंट अभी किस टीम में रहेंगे इसका फैसला नहीं किया गया है।

खुश नहीं दिखीं सारा

 

अली मर्चेंट की एंट्री का एक प्रोमो वीडियो रिलीज किया गया है। वह जेलर के गेटअप में एंट्री करते हैं। उन्हें देखकर घरवाले हैरान रह जाते हैं। जैसे ही अली मर्चेंट अपने चेहरे से मास्क हटाते हैं वहां मौजूद सारा खान चली जाती हैं और किचन में जाकर अपना काम करने लगती हैं। जबकि अली मर्चेंट दूसरे सदस्यों में हाथ मिलाते हैं।

पढ़ें: IMDb ने गिरा दी 'The Kashmir Files' की रेटिंग! विवेक अग्निहोत्री बोले- ये तो गलत है

अली मर्चेंट को देखकर सारा खान बिल्कुल खुश नहीं दिखतीं। देखना होगा कि क्या उनका गेम इससे प्रभावित होता है। अली मर्चेंट ने शो में जाने से पहले सारा के बारे में कहा था, ‘मुझे लगता है कि यह शो का फॉर्मेट है जहां वह भी है। मुझे लगता है कि वह पॉजिटिव दिखेंगी।‘

बिग बॉस में की थी शादी


सारा और अली ने साल 2010 में ‘बिग बॉस 4’ में साथ में हिस्सा लिया था। उन्होंने बिग बॉस के घर में शादी की थी। हालांकि शो खत्म होने के बाद दोनों एक दूसरे से अलग हो गए। सारा के पैरेंट्स ने एक इंटरव्यू में दावा किया कि दोनों ने 2008 में शादी की थी लेकिन जब उन्हें चैनल की ओर से पैसा मिला तो उन्होंने फैसला किया कि वे शो में शादी करेंगे।
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें