Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़list of 10 bollywood film of 2017 enters in 100 Crores Club

अलविदा 2017: इस साल इन फिल्मों ने मचाया धमाल, 10 फिल्में 100 करोड़ क्लब में शामिल, VIDEO

साल 2017 खत्म होने वाला है। तो इस मौके पर हम आपको बताते हैं उन सुपरहिट फिल्मों के बारे में जो रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस छा गईं। बता दें कि इस साल 10 फिल्में 100 करोड़ क्लब में शामिल हुईं। जिसमें 3...

अलविदा 2017: इस साल इन फिल्मों ने मचाया धमाल, 10 फिल्में 100 करोड़ क्लब में शामिल, VIDEO
नई दिल्ली, लाइव हिन्दुस्तान Sun, 31 Dec 2017 05:39 PM
हमें फॉलो करें

साल 2017 खत्म होने वाला है। तो इस मौके पर हम आपको बताते हैं उन सुपरहिट फिल्मों के बारे में जो रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस छा गईं। बता दें कि इस साल 10 फिल्में 100 करोड़ क्लब में शामिल हुईं। जिसमें 3 फिल्में ऐसी भी हैं जिन्होंने 200 करोड़ से ज्यादा की कमाई की। तो अब आपको बताते हैं उन फिल्मों के बारे में जिन्होंने इस साल खूब धमाल मचाया।

1.बाहुबली 2

प्रभास, अनुष्का शेट्टी और राणा दग्गुबाती स्टारर फिल्म बाहुबली 2 ने तो इस साल सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। फिल्म को न सिर्फ भारत बल्कि बाकी देशों में भी खूब पसंद किया गया। बता दें कि बाहुबली 2 ने 511.30 करोड़ कमाई की।

2. गोलमाल अगेन

रोहिट शेट्टी द्वारा निर्देशित गोलमाल अगेन को भी दर्शकों ने खूब पसंद किया। फिल्म ने 205.52 करोड़ की कमाई की। फिल्म में अजय देवगन, अरशद वारसी, तुषार कपूर, कुणाल खेमू, श्रेयस और परिणीति चोपड़ा लीड रोल में थे।

3. टाइगर जिंदा है

सलमान खान स्टारर टाइगर जिंदा है को दर्शकों ने खूब पसंद किया। पहले दिन 34 करोड़ से ज्यादा कमाई करते हुए फिल्म ने 7 दिन में 200 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है।

4. जुड़वा-2 

सलमान खान की फिल्म जुड़वा के दूसरे पार्ट जुड़वा 2 में वरुण धवन लीड रोल में थे। फिल्म ने 138 करोड़ की कमाई की। फिल्म में वरुण के साथ-साथ जैकलीन फर्नांडिस और तापसी पन्नू लीड रोल में थे।

5. रईस

शाहरुख खान की फिल्म रईस को भले ही ज्यादा पसंद नहीं किया गया, लेकिन फिर भी फिल्म ने 137.51 करोड़ की कमाई की। फिल्म में शाहरुख के अपोजिट पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान थीं।

6. टॉयलेट: एक प्रेम कथा

अक्षय कुमार स्टारर फिल्म टॉयलेट: एक प्रेम कथा को अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। फिल्म ने 134.25 करोड़ की कमाई की। फिल्म में अक्षय के अपोजिट भूमि पडनेकर हैं।

7. काबिल

ऋतिक रोशन स्टारर फिल्म काबिल ने 126.85 करोड़ की कमाई की। फिल्म में ऋतिक के साथ यामि गौतम लीड रोल में थीं।

8. ट्यूबलाइट

सलमान खान स्टारर ट्यूबलाइट को भले ही उतना अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला, लेकिन फिर भी फिल्म ने 121.25 करोड़ की कमाई की।

9. जॉली एलएलबी 2

अक्षय कुमार स्टारर जॉली एलएलबी 2 को काफी पसंद किया गया। फिल्म ने 117 करोड़ की कमाई की। फिल्म में अक्षय के अपोजिट हुमा कुरेशी लीड रोल में हैं।

10. बद्रीनाथ की दुल्हनिया

वरुण धवन और आलिया भट्ट स्टारर बद्रीनाथ की दुल्हनिया ने 116 करोड़ की कमाई की।

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
ऐप पर पढ़ें