बॉलीवुड एक्ट्रेस लीजा हेडन तीसरी बार मां बनने जा रही हैं। यह जानकारी लीजा ने खुद सोशल मीडिया के जरिए फैन्स को दी है। उन्होंने बताया कि वह इस साल जून में बच्चे को जन्म देंगी। इन दिनों वह घर पर आराम कर रही हैं। लीजा ने ऐ दिल है मुश्किल, क्वीन और हाउसफुल 3 जैसी फिल्मों में काम किया है।
लीजा ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह कहती हैं, ''आलस की वजह से वह अपनी प्रेग्नेंसी की जानकारी फैन्स को नहीं दे पाईं।'' इसके बाद लीजा कैमरे को बेटे जैक की तरफ घुमाती हैं और बोलती हैं, ''जैकी क्या तुम लोगों को बता सकते हो कि मम्मी की टमी में क्या है?'' इस पर जैक बोलता है, ''बेबी सिस्टर।'' लीजा आगे कहती हैं कि वह बहुत एक्साइटेड हैं। लीजा हेडन ने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा, '3 इस जून में आ रहा है।'
लीजा पिछले साल फरवरी में दूसरी बार मां बनी थीं। लीजा ने सोशल मीडिया पर खुद इसकी जानकारी दी थी। लीजा ने अपने दोनों बेटों की क्यूट फोटो शेयर करते हुए लिखा, ''इस छोटे से ब्लैसिंग ने मेरे दिल को ऐसे छुआ है जैसे पहले कभी नहीं हुआ। तुम दोनों को देखकर मेरे पास शब्द नहीं हैं। तुम दोनों को देखते रहना मुझे बहुत पसंद है और मैं बिल्कुल भी यकीन नहीं कर पा रही हूं कि मैं तुम्हारी मां हूं। लियो और जैक।''
करीना कपूर ने सेक्सिज्म पर खुलकर की बात, बोलीं- मैंने कभी नहीं किया लिंग के आधार पर भेदभाव का सामना
बता दें कि लीजा हेडन ने अक्टूबर 2016 में डीनो ललवानी के साथ शादी की थी। लीजा दो बेटों की मां हैं। उन्होंने साल 2017 में बेटे जैक को जन्म दिया था। इसके बाद वह पिछले साल बेटे लियो की मा बनीं। लीजा फैमिली के साथ हॉन्गकॉन्ग में रहती हैं। वह अक्सर फैमिली के साथ अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं।