Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Liger box office collection Day 3 Vijay Deverakonda and Ananya Pandey Liger records poor collection report - Entertainment News India

Liger box office collection Day 3: विजय देवरकोंडा की फिल्म भी बेदम, वीकेंड पर नहीं मिले दर्शक

विजय देवरकोंडा की लाइगर वीकेंड पर भी दर्शकों को सिनेमाघरों की ओर आकर्षित करने में असफल रही है। यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर साल 2022 की सबसे खराब फिल्मों में शामिल हो गई है।

Pooja Bajaj लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 29 Aug 2022 08:35 AM
share Share

विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे-स्टारर लाइगर ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत की थी। हालांकि दूसरे दिन फिल्म के कलेक्शन में गिरावट दर्ज की गई। लिगर ने अपने ओपनिंग डे पर लगभग 33.12 करोड़ रुपये कमाए लेकिन फिल्म की दूसरे दिन की कमाई लगभग 27 करोड़ रुपये हुई और इस तरह से गिरावट देखने को मिली।  

लाइगर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 
बता दें लाइगर के हिंदी वर्जन को कुछ कारणों से देरी से रिलीज किया गया था। लेकिन फिल्म को क्रिटिक्स और दर्शकों का अच्छे रिव्यूज नहीं मिले। नेगेटिव रिव्यूज के चलते अब यह देखा जाना होगा कि क्या लाइगर बॉक्स ऑफिस पर अच्छी पकड़ बना पाती है? क्योंकि डायरेक्टर पुरी जगन्नाथ के निर्देशन में बनी  लाइगर की एडवांस बुकिंग काफी अच्छी थी, जिसकी वजह से यह पहले दिन 33.12 करोड़ रुपये बटारेने करने में सफल रही। लेकिन दूसरे ही दिन विजय देवरकोंडा-स्टारर इस फिल्म की कमाई का ग्राफ गिरता दिखा। 

नेगेटिव रिव्यूज की वजह से कमाई में गिरावट

रिपोर्ट्स के मुताबिक रिलीज के तीसरे दिन इस फिल्म ने करीब 7.5 करोड़ रुपये की कमाई की. इस बात की उम्मीद की जा रही थी कि फिल्म वीकेंड में कमाई के मामले में और तेज रफ्तार पकड़ेगी लेकिन इससे उलट फिल्म की कमाई कम हुई। इसकी सबसे बड़ी वजह फिल्म को मिले नेगेटिव रिव्यूज हैं। इस फैक्टर नर लाइगर के बिजनेस को प्रभावित किया है। 

मूवी क्रिटिक तरण आदर्श ने भी इस फिल्म को वन वर्ड रिव्यू में आउटडेटिड फिल्म बताया था। तरण आदर्श ने तो ये भी कहा कि एक्टर विजस देवरकोंडा जैसा टैलेंट बॉलीवुड में एक अच्छी हिन्दी फिल्म का लॉन्च
 के काबिल थे। बता दें फिल्म में इनदिनों इस फिल्म में एक्टर्स की खराब एक्टिंग को लेकर भी चर्चा है।  एक इमोशनल सीन में खराब एक्टिंग को लेकर फिल्म एक्टर्स को ट्रोल किया जा रहा है।
 

लाइगर के बारे में
लाइगर एक स्पोर्ट्स ड्रामा  फिल्म है, जिसे पुरी जगन्नाथ ने लिखा और निर्देशित किया है। इस फिल्म के जरिए विजय देवरकोंडा का बॉलीवुड डेब्यू और अनन्या पांडे का तेलुगु डेब्यू हुआ है। 25 अगस्त को पहले शो से ही लाइगर को नकारात्मक समीक्षा मिल रही है। फिल्म में राम्या कृष्णन, रोनित रॉय, मकरंद देशपांडे, अली और मुक्केबाजी के दिग्गज माइक टायसन महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं।
 

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें