Leo Hindi Box Office Collection Day 12 Superstar Vijay Movie Total Business - Entertainment News India Leo Day 12 Collection: हिंदी वर्जन से सिर्फ इतनी हुई है 'लियो' की कमाई, शॉकिंग हैं ये आंकड़े, Entertainment Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Leo Hindi Box Office Collection Day 12 Superstar Vijay Movie Total Business - Entertainment News India

Leo Day 12 Collection: हिंदी वर्जन से सिर्फ इतनी हुई है 'लियो' की कमाई, शॉकिंग हैं ये आंकड़े

Leo Day 12 Box Office Collection: साउथ के सुपरस्टार एक्टर विजय की फिल्म लियो बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार बिजनेस कर रही है। फिल्म का सोमवार तक का कुल कलेक्शन 307 करोड़ 95 लाख रुपये हो चुका है।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 31 Oct 2023 07:52 AM
share Share
Follow Us on
Leo Day 12 Collection: हिंदी वर्जन से सिर्फ इतनी हुई है 'लियो' की कमाई, शॉकिंग हैं ये आंकड़े

Leo Day 12 Collection: साउथ के सुपरस्टार एक्टर विजय की फिल्म लियो अभी तक 500 करोड़ से ज्यादा का वर्ल्डवाइड कलेक्शन कर चुकी है। भारतीय बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने अभी तक 300 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस पूरे आंकड़े में से हिंदी वर्जन से हुई कमाई कितनी है? तो चलिए जानते हैं कि साउथ के सुपरस्टार एक्टर की फिल्म लियो ने हिंदी वर्जन के जरिए अभी तक कुल कितना कलेक्शन किया है।

लियो का ओपनिंग डे कलेक्शन (हिंदी)
फिल्म रिलीज हुई थी 19 अक्टूबर को और लोकेश कनगराज के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर कुल 68 करोड़ 8 लाख रुपये का बिजनेस किया था। हालांकि इसमें सिर्फ 2 करोड़ 8 लाख रुपये फिल्म ने हिंदी वर्जन से कमाए थे। पहला हफ्ता खत्म होने तक फिल्म की कुल कमाई थी 264 करोड़ 25 लाख रुपये और इसमें हिंदी वर्जन से हुई कमाई थी 16 करोड़ 55 लाख रुपये। यानि फिल्म को माउथ पब्लिसिटी का फायदा मिलना शुरू हो गया था।

हिंदी वर्जन से सिर्फ इतनी हुई है कमाई
फिल्म अभी दूसरे हफ्ते में है और बुधवार को यह अपना सेकेंड वीक पूरा कर लेगी। फिल्म का सेकेंड वीक में हिंदी वर्जन से अभी तक कुल कलेक्शन 4 करोड़ 7 लाख रुपये रहा है। सोमवार तक फिल्म की कमाई कुल 307 करोड़ 95 लाख रुपये रही है जिसमें से फिल्म का हिंदी वर्जन से हुआ बिजनेस महज 21 करोड़ 35 लाख रुपये है। तो अब सवाल यह उठता है कि फिल्म को अगर हिंदी वर्जन से पैसा नहीं आ रहा है तो फिर लियो इतनी मोटी कमाई कर किस तरह रही है।

सिर्फ तमिल वर्जन से कमाए 212 करोड़
क्योंकि सुपरस्टार विजय की साउथ में तगड़ी फैन फॉलोइंग है, इसलिए इसे सबसे ज्यादा बिजनेस भी वहीं से आ रहा है। चेन्नई, बेंगलुरू, मदुरई, कोयंबटूर, पॉन्डिचेरी और वेल्लोर जैसी जगहों से फिल्म सबसे ज्यादा बिजनेस कर रही है। भाषा के आधार पर देखें तो फिल्म को सबसे ज्यादा फायदा इसके तमिल वर्जन से हुआ है। पहला हफ्ता खत्म होने तक सिर्फ तमिल वर्जन से फिल्म 212 करोड़ 2 लाख रुपये का बिजनेस कर चुकी थी।

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।