'जरा हटके जरा बचके' में विकी कौशल के साथ क्यों नहीं हुई कटरीना कैफ की कास्टिंग? निर्देशक ने दिया कड़क जवाब
विकी कौशल (Vicky Kaushal) और सारा अली खान (Sara Ali Khan) की फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' (Zara Hatke Zara Bachke) रिलीज होने वाली है, लेकिन इस में कटरीना को क्यों नहीं लिया गया? निर्देशक ने जवाब दिया...

अभिनेता विकी कौशल (Vicky Kaushal) और एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) इन दिनों उनकी अपकमिंग फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' (Zara Hatke Zara Bachke) को लेकर काफी चर्चा में हैं। सारा और विकी फिल्म का जोरशोर से प्रमोशन कर रहे हैं। इस बीच फिल्म के निर्देशक लक्ष्मण उतेकर ने बताया है कि आखिर क्यों उन्होंने फिल्म में विकी के साथ कटरीना कैफ (Katrina Kaif) को कास्ट नहीं किया।
कटरीना को क्यों नहीं किया जरा हटके जरा बचके में कास्ट?
'जरा हटके जरा बचके' का जोर शोर से प्रमोशन जारी है और ऐसे में फिल्म के निर्देशक ने बताया कि आखिर क्यों फिल्म में कटरीना कैफ को कास्ट नहीं किया गया। 'पीपिंग मून' से बात करते हुए लक्ष्मण ने कहा, 'मेरी लैंग्वेज कटरीना को समझ आएगी तभी कर पाऊंगा। आपको लगता है कटरीना कभी छोटे शहर की हीरोइन लगेगी? अगर हमें कोई अच्छी स्क्रिप्ट मिलेगी तो मैं जरूर विकी कौशल के साथ कटरीना कैफ को लेकर काम करना चाहूंगा।'
क्या कटरीना मिडिल क्लास फैमिली बहू लग सकती है?
लक्ष्मण ने बातचीत में आगे कहा, 'मैं इस बार उन्हें साथ में ऑनबोर्ड नहीं ले पाया क्योंकि जरा हटके जरा बचके एक अलग ही स्पेस है, और मुझे लगता है कि कटरीना कैफ का जो ऑरा है, जो पर्सनैलिटी है, मुझे पर्सनली लहा नहीं कि वो एक मिडिल क्लास ज्वाइंट फैमिली की बहू लग सकती है। अगर फ्यूचर में ऐसा कुछ बनेगा जो उनको सूट करेगा तो क्यों नहीं।'
कटरीना के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स
बात कटरीना कैफ के प्रोजेक्ट्स की करें तो आखिरी बार वो फोन भूत में नजर आई थी। वहीं उनके अपकमिंग फिल्मों के खाते में टाइगर 3 शामिल है, जिस में वो सलमान खान के साथ नजर आएंगी। फिल्म दिवाली के खास मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी। टाइगर 3 के अलावा कटरीना कैफ के खाते में विजय सेतुपति के साथ मैरी क्रिसमस और आलिया भट्ट- प्रियंका चोपड़ा के साथ जी ले जरा शामिल है।