Hindi NewsEntertainment Newslata mangeshkar health update: suffering from pneumonia doctor told she still in critical condition

लता मंगेशकर की हेल्थ को लेकर डॉक्टर बोले 'लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर हैं'

 90 वर्षीय प्रख्यात गायिका लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) को सांस लेने में दिक्कत होने के बाद सोमवार को ब्रीच केंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां डॉक्टर प्रतित समदानी उनका इलाज कर रहे हैं।...

लता मंगेशकर की हेल्थ को लेकर डॉक्टर बोले 'लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर हैं'
Radha Sharma sharma लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीWed, 13 Nov 2019 01:59 PM
हमें फॉलो करें

 90 वर्षीय प्रख्यात गायिका लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) को सांस लेने में दिक्कत होने के बाद सोमवार को ब्रीच केंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां डॉक्टर प्रतित समदानी उनका इलाज कर रहे हैं। अब उनकी सेहत को लेकर नई अपडेट सामने आई है। खबर है कि अभी भी उन्हें लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया है। 

अस्पताल के सूत्रों ने पीटीआई को बताया कि लता मंगेशकर को बीते दिन लगभग 2 बजे अस्पताल लाया गया। सूत्रों के अनुसार, उन्हें सांस संबंधी समस्या के अलावा वह निमोनिया से पीडित हैं। इसी वजह से उन्हें आईसीयू से बाहर नहीं निकाला गया है।  उनकी हालत अभी भी गंभीर ही बनी हुई है, हालांकि पिछले कुछ घंटों में हम थोड़ा सुधार देख रहे हैं। डॉक्टर प्रतित समदानी ने उनकी  उनकी हालत अभी भी गंभीर ही बनी हुई है, हालांकि पिछले कुछ घंटों में हम थोड़ा सुधार देख रहे हैं।  फिर भी उन्हें लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया है। 

 लता मंगेशकर के अस्पताल में भर्ती होने की खबर जैसे ही सामने आई देश-विदेश में उनके तमाम प्रशंसकों सहित शबाना आजमी, हेमा मालिनी जैसी बॉलीवुड सेलेब्रिटिज भी जल्दी से उनके ठीक होने की दुआ करने लगीं। साल 2001 में उन्हें भारत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'भारत रत्न' दिया गया था। उन्होंने 36 भारतीय भाषाओं में गाने रिकार्ड कराए हैं। लता मंगेशकर ने केवल हिंदी भाषा में 1,000 से ज्यादा गीतों को अपनी आवाज दी है। उन्हें साल 1989 में दादासाहेब फाल्के पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है।

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
ऐप पर पढ़ें