KWK 8 Promo: आदित्य का नाम सुन शरमाईं अनन्या, अजय ने करण को याद दिलाई 'दुश्मनी', ये होंगे अगले गेस्ट
करण जौहर ने अपने चैट शो 'कॉफी विद करण 8' का नया प्रोमो शेयर कर दिया है। आने वाले दिनों में शो में करीना कपूर से लेकर आलिया भट्ट और अजय देवगन से लेकर रोहित शेट्टी तक काउच पर नजर आएंगे।

करण जौहर का चर्चित चैट शो 'कॉफी विद करण 8' के पहले एपिसोड में दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने तहलका मचा दिया। शो के कई वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो गए। हर सीजन में यह शो चर्चा में रहने के साथ-साथ विवादों में भी घिर जाता है। करण अधिकतर सेलेब्स के बहुत करीबी होते हैं तो उनके साथ सेलेब्स खुलकर गॉसिप करते हैं। पहले एपिसोड ने ही बता दिया था कि यह सीजन भी धमाकेदार होने वाला है। फिल्ममेकर ने शो का नया प्रोमो शेयर किया। साथ ही यह खुलासा भी कर दिया है कि आने वाले दिनों मे कौन-कौन सेलेब्स दिखाई देंगे।
काजोल ने लिए मजे
करीना कपूर हर सीजन में शो में मेहमान होती हैं। इस बार वह आलिया भट्ट के साथ पहुंचेंगी। ननद भाभी की जोड़ी कमाल करने वाली है। प्रोमो में करीना कहती हैं वह डायरेक्टर की एक्टर हैं तो करण उन पर तंज कसते हैं, तुम किसी की एक्टर नहीं हो तुम सिर्फ अपनी एक्टर हो। इसके बाद काजोल ने करण को भी नहीं छोड़ा और कहा उनके नाम के साथ हम्बल होना तो नहीं जुड़ता।
अजय और रोहित का धमाल
शो में अजय देवगन और रोहित शेट्टी साथ में काउच पर बैठेंगे। जब करण, अजय से पूछते हैं इंडस्ट्री में कौन उनका दुश्मन था तो वह कहते हैं कभी वह थे। इस सीजन में सारा अली खान और अनन्या पांडे साथ में दिखेंगी। करण, सारा से पूछते हैं, वह कौन सी चीज है जो अनन्या के पास है लेकिन उनके पास नहीं है तो सारा ने जवाब दिया, अ नाइट मैनेजर। यह सुनकर अनन्या शरमाने लगती हैं। गौरतबल है कि द नाइट मैनेजर वेब सीरीज में आदित्य रॉय कपूर लीड रोल में थे जिन्हें वह डेट कर रही हैं।
ये गेस्ट भी होंगे शाामिल
उनके अलावा प्रोमो में सनी देओल, बॉबी देओल और रानी मुखर्जी को भी दिखाया गया। 'कॉफी विद करण 8' का नया एपिसोड हर गुरुवार को डिजनी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम होता है।
