कृष्णा अभिषेक ने भारती सिंह के ‘द कपिल शर्मा शो’ छोड़ने की सच्चाई बताई है। उनका कहना है कि जो खबरें भारती के शो छोड़ने की चल रही हैं, वह अफवाह है। चैनल की ओर से ऐसा कोई भी कदम नहीं उठाया गया है, जिसमें भारती सिंह को ‘द कपिल शर्मा शो’ छोड़ने को कहा हो।
ईटाइम्स से बातचीत में कृष्णा अभिषेक बोलते हैं, ”कपिल और मैं हमेशा भारती सिंह के साथ खड़े रहेंगे, फिर चाहे कुछ भी क्यों न हो जाए। अगर ऐसा होता भी है तो मैं भारती को सपोर्ट करूंगा। उसे काम पर वापस आना ही होगा। जो होगा वो होगा। हम भारती के साथ खड़े हैं, मैं और कपिल। उसको मेरी ओर से पूरा सपोर्ट मिलेगा। और चैनल ने ऐसा कोई कदम नहीं उठाया है अभी तक।”
भारती सिंह के सपोर्ट में उतरे कृष्णा अभिषेक, इस वजह से राजू श्रीवास्तव को बताया- बकवास
KBC 12: IAS बनने का सपना देख रहा किसान का बेटा तेज बहादुर सिंह क्या बन पाएगा चौथा करोड़पति?
बता दें कि पिछले कई दिनों से भारती सिंह के ‘द कपिल शर्मा शो’ छोड़ने की चर्चा चल रही है। इसपर पहले कीकू शारदा और अब कृष्णा अभिषेक का रिएक्शन आया है। कीकू शारदा ने कहा था कि भारती केवल एक एपिसोड की शूटिंग करने नहीं आईं, लेकिन यह नॉर्मल है। हर एपिसोड में भारती का रोल नहीं होता है। कोई वजह हुई होगी, जिसके कारण वह शूट पर नहीं आईं। हमारे पास चैनल की ओर से भारती सिंह के शो छोड़ने की खबर अभी तक नहीं आई है।