KRK's Deshdrohi 2: रिव्यू करना बंद कर देंगे केआरके, देशद्रोही 2 का किया ऐलान, हुए ट्रोल
अभिनेता व क्रिटिक कमाल आर खान (Kamaal R Khan) ने रिव्यूज न करने का फैसला किया है और उन्होंने इसकी तारीख भी बताई है। केआरके (KRK) ने फिल्म देशद्रोही 2 (Deshdrohi 2) का भी ऐलान किया है।

KRK tweeted for Deshdrohi 2: अभिनेता व क्रिटिक कमाल आर खान (Kamaal R Khan) ने सोशल मीडिया पर एक बड़ा ऐलान किया है। केआरके (KRK) ने सोशल मीडिया पर बताया है कि वो अक्टूबर से फिल्मों का रिव्यू करना छोड़ देंगे और इसके साथ ही उन्होंने ये भी बताया है कि वो देशद्रोही 2 (Deshdrohi 2) का शूट शुरू करने जा रहे हैं। सोशल मीडिया यूजर्स तेजी से इस पर रिएक्ट कर रहे हैं।
क्या है केआरके का ट्वीट
केआरके ने सोशल मीडिया पर बड़ा ऐलान कर दिया है। केआरके ने अपने ट्वीट में लिखा, 'मैं अपनी फिल्म देशद्रोही 2 का शूट अक्टूबर 2023 से शुरू कर दूंगा। पूरे बॉलीवुड को मेरा शुक्रिया, जिन्होंने बीते 10 साल से मेरे रिव्यूज को झेला। मैं अक्टूबर से रिव्यू करना बंद कर दूंगा। आप सभी को मेरा प्यार।' केआरके का ये ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है।
कैसा है सोशल मीडिया यूजर्स का रिएक्शन
गौरतलब है कि जब भी केआरके किसी फिल्म का रिव्यू करते हैं तो कमेंट सेक्शन में उन्हें देशद्रोही के नाम से जरूर ट्रोल किया जाता है। ऐसे में एक बार फिर उन्हें ट्रोल किया जा रहा है। एक यूजर ने लिखा, 'कृपया कर के देशद्रोही 2 का टॉर्चर मत करो।' एक दूसरे ने लिखा, 'गुड न्यूज- फर्जी रिव्यूज बंद, बैड न्यूज- डिजास्टर फिल्म आ रही।' ऐसे ही कई कमेंट्स इस ट्वीट पर देखने को मिल रहे हैं। याद दिला दें कि साल 2008 में फिल्म देशद्रोही रिलीज हुई थी। फिल्म के एक्टर और प्रोड्यूसर कमाल आर खान थे। फिल्म को लेकर आज भी कमाल आर खान को ट्रोल किया जाता है।