फोटो गैलरी

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

हिंदी न्यूज़ मनोरंजनGadar 2: केआरके ने बता दिया गदर 2 का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन, कहा- 'ब्लैंक पेपर पर लिख कर दे सकता हूं कि...'

Gadar 2: केआरके ने बता दिया गदर 2 का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन, कहा- 'ब्लैंक पेपर पर लिख कर दे सकता हूं कि...'

सनी देओल की फिल्म गदर 2 के लिए दर्शकों के बीच एक्साइटमेंट है और उम्मीद है कि फिल्म अच्छी कमाई कर पाएगी। हालांकि इस बीच केआरके ने फिल्म का लाइफटाइम कलेक्शन बता दिया। केआरके का ट्वीट चर्चा में है।

Gadar 2: केआरके ने बता दिया गदर 2 का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन, कहा- 'ब्लैंक पेपर पर लिख कर दे सकता हूं कि...'
Avinash Singh Palहिन्दुस्तान,मुंबईSat, 25 Mar 2023 06:48 AM
ऐप पर पढ़ें

अभिनेता व क्रिटिक केआरके (KRK) सोशल मीडिया पर अपने पोस्ट्स को लेकर खूब चर्चा में रहते हैं। ऐसे में इस बार केआरके ने सनी देओल (Sunny Deol) की अपकमिंग फिल्म गदर 2 पर रिएक्ट किया है। गदर के करीब 22 साल बाद फिल्म का दूसरा पार्ट आ रहा है, ऐसे में दर्शकों के बीच फिल्म को लेकर काफी एक्साइटमेंट है। हालांकि केआरके का कहना है कि गदर 2 (Gadar 2) का लाइफटाइम कलेक्शन करीब 15 करोड़ रुपये रहेगा। 

क्या है केआरके का ट्वीट
केआरके बॉलीवुड सेलेब्स व फिल्मों पर अपनी राय रखने के साथ ही साथ मूवीज का कलेक्शन अपडेट भी देते हैं। हालांकि इस बार केआरके ने ऐसी फिल्म का कलेक्शन अपडेट दिया है, जिसका अभी तक टीजर या ट्रेलर भी रिलीज नहीं हुआ। केआरके ने सनी देओल की फिल्म गदर 2 का लाइफटाइम कलेक्शन बता दिया है। केआरके ने अपने ट्वीट में लिखा, 'प्लीज नोट, शारिक पटेल और जी टीम का कहना है कि गदर 2, 200 करोड़ का कलेक्शन करेगी, लेकिन मैं ब्लैंक पेपर पर लिख कर दे सकता हूं कि फिल्म 15 का लाइफटाइम कलेक्शन करेगी। तो अब आप इस बात का अंदाजा लगा सकते हैं कि कॉरपोरेट स्टाफ का हिंदी फिल्मों के बारे में नॉलेज कितना है।'
 

कैसा है सोशल मीडिया रिएक्शन
सोशल मीडिया यूजर्स का इस पर मिक्स रिएक्शन देखने को मिल रहा है। कुछ ट्विटर यूजर्स का कहना है कि फिल्म को देखे बिना इस बारे में कुछ भी कोई कैसे कह सकता है। वहीं कुछ का कहना है कि ये फिल्म किसी भी कीमत पर 50 करोड़ से तो ऊपर ही कमाएगी क्योंकि ये एक बड़ा नाम है। वहीं कुछ ने कमेंट में लिखा है कि केआरके ने कह दिया है तो अब फिल्म कैसे भी हिट हो ही नहीं सकती है। 

गदर में नजर आएंगे दो विलेन्स...
गौरतलब है कि फिल्म में सनी देओल (Sunny Deol) के साथ एक बार फिर अमीषा पटेल (Ameesha Patel) और उत्कर्ष शर्मा (Utkarsh Sharma) प्रमुख किरदारों में नजर आएंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जहां पिछली बार तारा सिंह, सकीना (अमीषा) के लिए पाकिस्तान गया था तो इस बार वो अपने बेटे जीते(उत्कर्ष शर्मा) के लिए ऐसा करेगा। कहा जा रहा है कि जीते देश की सेना में भर्ती हो गया है और किसी वजह से पाकिस्तान पहुंच जाता है। यही नहीं बताया जा रहा है कि इस बार फिल्म का बजट करीब 100 करोड़ रुपये है। वहीं फिल्म में एक नहीं दो विलेन नजर आ सकते हैं।

लेटेस्ट Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan AppLive Hindustan App डाउनलोड करें।