Koffee with Karan 7: आर्यन खान ड्रग्स केस पर चुप्पी तोड़ेंगी गौरी खान! SRK की पत्नी करेंगी शॉकिंग खुलासे?
Koffee with Karan Season 7: शाहरुख कई बार 'कॉफी विद करण' का हिस्सा बनते रहे हैं लेकिन बिजी शेड्यूल और पब्लिक अपीयरेंस प्लान के चलते उन्होंने इस सीजन में शो का हिस्सा नहीं बनने का फैसला किया है।

इस खबर को सुनें
Koffee with Karan season 7 का अभी सिर्फ पहला ही एपिसोड टेलीकास्ट हुआ है और ये चैट शो जमकर सुर्खियां बटोर रहा है। पहले एपिसोड में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट नजर आईं जिन्होंने कई दिलचस्प राज खोले। अब दूसरे एपिसोड में सारा अली खान और जाह्नवी कपूर एक साथ एंट्री लेंगी लेकिन जैसा कि हमने आपको पिछले दिनों बताया था कि इस सीजन में करण जौहर के बेस्ट फ्रेंड और बॉलीवुड के सुपरस्टार एक्टर शाहरुख खान नजर नहीं आएंगे।
शाहरुख तो नहीं पर गौरी होंगी शो का हिस्सा
यूं तो शाहरुख खान तकरीबन हर सीजन में ही 'कॉफी विद करण' का हिस्सा बनते रहे हैं लेकिन बिजी शेड्यूल और पब्लिक अपीयरेंस प्लान के चलते उन्होंने इस सीजन में शो का हिस्सा नहीं बनने का फैसला किया है। लेकिन दर्शकों को निराश होने की जरूरत नहीं है क्योंकि अब एक ताजा जानकारी के मुताबिक शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान इस शो में नजर आ सकती हैं।
पहली बार ड्रग्स केस पर खुलकर बोलेंगी गौरी
जी हां, बॉलीवुड लाइफ ने अपनी एक रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया है कि कॉफी विद करण सीजन 7 में गौरी खान, भावना पांडे और महीप कपूर एक साथ एंट्री ले सकते हैं। माना जा रहा है कि करण जौहर के साथ बातचीत के दौरान गौरी खान पहली बार आर्यन खान ड्रग्स केस पर खुलकर बात करेंगी। अगर ऐसा होता है तो ये अपने आप में बहुत खास एपिसोड होगा।
Koffee with Karan Season 7 Guest List
खबर है कि कॉफी विद करण में गौरी खान आर्यन की गिरफ्तारी से लेकर उस दौरान परिवार की हालत तक पर बात करती दिखाई पड़ सकती हैं। बात करें इस सीजन में शो का हिस्सा बनने जा रहे मेहमानों के बारे में तो रणवीर सिंह से लेकर आलिया भट्ट तक और अक्षय कुमार से लेकर सामंथा रूथ प्रभु तक इस सीजन में नजर आएंगी। इसके अलावा वरुण धवन, सारा अली खान, अनिल कपूर, टाइगर श्रॉफ और कियारा आडवाणी भी इस सीजन में शो का हिस्सा होंगी।