Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Actor Salman Khan Reaction on bollywood movies box office failures - Entertainment News India

बॉक्स ऑफिस पर क्यों नहीं चल रहीं बॉलीवुड फिल्में? सलमान खान ने बताई वजह, फिर खुद को किया ट्रोल और खूब हंसे

किसी का भाई किसी की जान' (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) को लेकर खबरों में बने सलमान खान ने हाल ही में एक इवेंट में बॉलीवुड फिल्मों के फ्लॉप होने पर रिएक्ट किया है। सलमान का वीडियो वायरल हो रहा।

Avinash Singh Pal लाइव हिन्दुस्तान, मुंबईThu, 6 April 2023 09:13 AM
share Share
Follow Us on
बॉक्स ऑफिस पर क्यों नहीं चल रहीं बॉलीवुड फिल्में? सलमान खान ने बताई वजह, फिर खुद को किया ट्रोल और खूब हंसे

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) को लेकर चर्चा में हैं। इस बीच हाल ही में एक इवेंट में सलमान खान शामिल हुए, जहां उन्होंने कई टॉपिक्स में बात की। इस दौरान सलमान खान ने बॉलीवुड फिल्मों के अच्छा न परफॉर्म करने के सवाल पर भी रिएक्ट किया। सलमान ने बताया कि आखिर क्यों हिंदी फिल्में अच्छा परफॉर्म नहीं कर रही हैं।

खराब फिल्में बनाओगे तो कैसे चलेंगी?
इवेंट में सलमान ने कहा, 'हमारी जो हिंदी फिल्में हैं, वो चल नहीं रहीं। खराब फिल्में बनाओगे तो कैसे चलेंगी? सिंपल है। अब हर एक के दिमाग में ये होता है कि हम मुगल-ए-आजम बना रहे हैं, शोले बना रहे हैं, हम आपके हैं कौन बना रहे हैं, दिलवाले बना रहे हैं, क्योंकि आज के हमारे कुछ डायरेक्टर्स, जिनके साथ मैंने इंटरेक्ट किया है, नाम ले सकता हूं लेकिन लूंगा नहीं। वो पूरे हिन्दुस्तान को कोलाबा से लेकर अंधेरी तक में समझते हैं। जो कि वो हिन्दुस्तान नहीं है, हिन्दुस्तान है वो जो रेलवे स्टेशन के उस तरफ से स्टार्ट होता है... ईस्ट से शुरू होता है।'

पढ़ें: शाहरुख-आमिर और अक्षय-अजय पर सलमान खान ने किया रिएक्ट, कहा- 'हम हार नहीं मानेंगे', फीस पर भी बोले
 

हमको देखना है हिन्दुस्तानी कॉन्टेंट...
सलमान आगे कहते हैं, 'तो आज कल के बड़े ही कूल डायरेक्टर्स और प्रोड्यूसर्स हैं कि इस टाइप की पिक्चर्स बनाएं, जो चलती नहीं है। हमको देखना है हिन्दुस्तानी कॉन्टेंट। मैं ये बोल रहा हूं इसलिए बोल रहा हूं क्योंकि मेरी फिल्म किसी का भाई किसी की जान.... (इसके बाद सलमान जोर से हंस देते हैं), तो ये मुझ पे भारी नहीं पड़ना चाहिए। बड़ा बोल रहा था कि ऐसी पिक्चरें नहीं बनानी चाहिए और खुद देखो क्या बनाया है। किसी का भाई किसी की जान पर हम ने बहुत मेहनत की है और हर कोई करता है। लेकिन सच ये है कि अब जाकर कुछ फिल्में चली हैं, क्योंकि वो हिन्दुस्तानी पिक्चरे हैं। जो जो पिक्चरें चली हैं, वो हमारा कॉन्टेंट है, जो 30-40 लोग फैमिली के देख सकें।'

पढ़ें: इन 10 बॉलीवुड फिल्मों से सलमान खान ने ईद पर दी फैन्स को ईदी, जानें बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

सलमान खान के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स
बात सलमान खान की करें तो 'दबंग' खान की अपकमिंग फिल्मों के खाते में किसी का भाई किसी की जान, सूरज बड़जात्या संग फिल्म, और नो एंट्री का सीक्वल शामिल है। वहीं शाहरुख खान की पठान में भी सलमान खान का कैमियो हाल ही में देखने को मिला है। याद दिला दें कि टाइगर 3 से सभी को काफी उम्मीदें हैं और कहा जा रहा है कि ये फिल्म नए रिकॉर्ड बनाएगी। वहीं खबरों में किक 2 भी है, लेकिन कोई आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है।

पढ़ें: राधिका-अनंत अंबानी के पीछे बैकग्राउंड डांसर बन शाहरुख के गाने पर सलमान खान ने किया डांस, हुए ट्रोल

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें